लॉक डाउन फ्री या लॉक डाउन थ्री ? PM मोदी की बैठक, अमित शाह समेत कई मंत्री मौजूद, जल्द ऐलान के आसार 

0
8

दिल्ली वेब डेस्क / दिल्ली में कोरोना संकट और लॉक डाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अहम बैठक हो रही है | इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत कई अफसर मौजूद हैं | बताया जा रहा है कि बैठक में लॉक डाउन के दूसरे चरण की समीक्षा की जा रही है | यही नहीं तीन मई के बाद उत्पन्न स्थिति पर भी विचार विमर्श हो रहा है |

गौरतलब है कि लॉक  डाउन का दूसरा चरण 3 मई को खत्म हो रहा है |  इस बैठक पर लोगों की निगाहें लगी हुई है | देश में लॉक डाउन बढ़ेगा या ख़त्म होगा, इसे लेकर महत्वपूर्ण फैसले के आसार है | माना जा रहा है कि पीएम मोदी जल्द ही कोई ऐलान कर सकते है | दरअसल देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 35 हजार को पार कर गया है | ऐसे में सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती संक्रमण को रोकना है | लिहाजा कुछ शर्तों और रियायतों के साथ लॉक डाउन बढ़ने के आसार है | 

हाल ही में केंद्रीय मंत्रियों और अफसरों के साथ बैठक से पहले पीएम मोदी ने सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की थी | कोरोना से निपटने के लिए रणनीति में थोड़ा बदलाव किया गया है | लॉक डाउन का लॉक को खोलने के लिए पूरे देश को पहले ही तीन जोन में बांटा जा चुका है, लेकिन अब जोन के पैमाने बदले गए हैं | स्वास्थ्य मंत्रालय ने 3 मई के बाद कौन से जिले रेड जोन में हैं, कौन से ग्रीन जोन में इसकी लिस्ट नए पैमाने के आधार पर जारी की है | माना जा रहा है कि इसी के आधार पर रियायत के आसार है |  

ये भी पढ़े : उद्धव ठाकरे की कुर्सी पर मंडराता खतरा टला , चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में MLC चुनाव कराने का किया फैसला, 27 मई से पहले होंगे महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव

स्वास्थ्य मंत्रालय ने लॉकडाउन खत्म होने की तारीख यानी 3 मई के बाद की लिस्ट के लिए 130 जिले रेड जोन, 284 ऑरेंज जोन और 319 जिले ग्रीन जोन में शामिल किए गए हैं | देश के मेट्रो शहर रेड जोन में ही रहेंगे, जहां पर कोरोना वायरस फैलने का अधिक खतरा है | ग्रीन जोन यानी वो जोन है, जहां 21 दिन से कोई केस नहीं आया है | पहले ग्रीन जोन वो जोन थे, जहां 28 दिन से कोरोना का कोई केस नहीं आया था | इसका नतीजा ये होगा कि ग्रीन जोन में अब ज्यादा जिले होंगे | फ़िलहाल देखना होगा कि देश में लॉक डाउन फ्री या लॉक डाउन थ्री |