लॉक डाउन की उड़ाई धज्जियां, बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नज़र आये कांग्रेस विधायक, अपराध दर्ज  

0
9

रतलाम वेब डेस्क / मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में लॉक डाउन के दौरान बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने पर इलाके के विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार विधायक के खिलाफ लॉक डाउन उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 27 अप्रैल को सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत सरवन क्षेत्र में सैनेटाइजर और मास्क आदि का वितरण कर रहे थे। तभी कुछ बच्चों को क्रिकेट खेलते देख वे भी अपने हाथ आजमाने वहां पंहुच गए।

ये भी पढ़े : कोरोना का कविता ‘गली ब्वॉय’ एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने लिखा, जाती है हर गांव, जाती होगी हर शहर, रेत पर लेटी है यह धूप

इस मामले का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया था। इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन ने इसका संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करवाई और राजस्व निरीक्षक सुनील अवास्या ने सरवन थाने पर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जांच प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस ने विधायक हर्ष विजय गेहलोत के खिलाफ धारा 188 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।