Friday, September 20, 2024
HomeNationalदेश के उन इलाको से हट सकता है लॉक डाउन जहां संक्रमित मरीजों का नामों...

देश के उन इलाको से हट सकता है लॉक डाउन जहां संक्रमित मरीजों का नामों निशान नहीं, कोरोना से मुक्त जिलों में हालात होंगे सामान्य, अधिकारियों ने बनाई रणनीति, केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी रिपोर्ट 

दिल्ली वेब डेस्क / खबर आ रही है कि देश के वो इलाके लॉक डाउन से मुक्त हो सकते है जहाँ कोरोना वायरस का संक्रमण शून्य है | कोरोना संक्रमण प्रभाव से जो जिले मुक्त हैं उन्हें राहत देते हुए पहले पूर्णबंदी हटाई जा सकती है। ऐसा बहुत से राज्यों के अधिकारियों का मानना है। उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि कैसे चरणबद्ध तरीके से 15 अप्रैल के बाद सामान्य गतिविधियाँ शुरू हो सकती है | इन दिनों देश में लागू लॉक डाउन खत्म होने का कयास लगाया जा रहा है | 

वही दूसरी ओर भारत में अब तक कोविड-19 के 3500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और संक्रमण 4.1 दिनों की दर से दोगुना हो रहा है। अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने रविवार को राज्यों से रणनीति पर बातचीत की जिसमें हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान करके उन्हें घेरने की बात कही गई हैं | 

ये भी पढ़े : घर पहुंचने के बाद भी खत्म नहीं हुई सिंगर कनिका कपूर की मुश्किलें, 14 दिन के क्वारंटाइन के बाद जब घर पहुंची तो मिला पुलिस का नोटिस, एयरपोर्ट से बच निकलने और कोरोना फ़ैलाने के मामले में UP पुलिस करेगी पूछताछ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नई दिल्ली में कहा, ‘हमने आज सभी जिलों के प्रमुखों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने एक रणनीति बनाई है। जिसमें भीलवाड़ा, आगरा और गौतमबुद्धनगर जैसे जिलों पर ध्यान केंद्रित किया गया जहां सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। इन जिलों के अधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किए।’

बीमारी के पुनरुत्थान के जोखिम के बिना 25 मार्च से लागू तीन सप्ताह का लॉक डाउन महत्वपूर्ण हो सकता है। रविवार तक देश के 718 जिलों में 274 मामले दर्ज किए गए थे। नौ जिलों के 230 जिलों को हॉटस्पॉट के तौर पर देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश भर के मुख्यमंत्रियों के साथ एक कांफ्रेंस में कहा था कि राज्यों को इस बारे में विचार करना चाहिए कि कैसे चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है।

ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी के लाइट जलाने के अभियान का साइड इफ़ेक्ट, कोरोना वायरस को भगाने के लिए बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने की हवाई फायरिंग, VIDEO वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, देखे वीडियो 

तीन राज्यों राजस्थान, महाराष्ट्र और हरियाणा का कहना है कि वह पहले उन जिलों में ढील देने के पक्ष में हैं जहां से कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। राजस्थान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘कोविड-19 से प्रभावित जिलों के व्यक्तियों का कोरोना मुक्त जिलों में आने पर प्रतिबंध होगा।’ अधिकारी ने कहा कि यह ढील का पहला चरण हो सकता है।

दूसरे चरण में उन जिलों में ढील दी जाएगी जहां कम मरीज हैं। तीसरे चरण में उच्च कंटेनमेंट वाले जिलों में ढील दी जाएगी। राजस्थान के लगभग 22 जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं है। महाराष्ट्र और हरियाणा के अधिकारी भी इसी तरह की रणनीति के पक्ष में हैं। बहरहाल जिन जिलों को लॉक डाउन किया जायेगा, वहां  संक्रमण न फैले इसके ठोस उपाय के बाद ही कोई निर्णायक फैसला होगा |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img