LNJP अस्पताल की बड़ी लापरवाही! नवजात को मृत बता डिब्बे में बंद कर दिया परिवार को, 2.5 घंटे बाद मिली जिंदा

0
12

LNJP Hospital Negligence: दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगा है. परिजनों का आरोप है कि दोपहर में जन्मी नवजात को मृत घोषित करके अस्पताल के डॉक्टरों ने लौटा दिया. लेकिन जब घर पहुंचकर देखा तो बच्ची जिंदा थी. इसके बाद नवजात के परिजन जब बच्ची को लेकर फिर से अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे देखने से साफ इनकार कर दिया. ये घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है. बता दें कि घर पहुंचकर जब नवजात बच्ची के परिजनों ने हॉस्पिटल की तरफ से दिए गए बॉक्स को खोला तो उसकी वीडियो भी बना ली. बच्ची उनको जिंदा मिली.

2.5 घंटे तक डिब्बे में बंद रही नवजात
परिवार का आरोप है कि जब उन्होंने डिब्बा खोला तो बच्ची उनको जिंदा मिली. ये अस्पताल की बड़ी लापरवाही है कि जिंदा बच्ची को मृत बता दिया. परिवार का कहना है कि अस्पताल की लापरवाही की वजह से उनकी जान जा सकती थी. बच्ची करीब ढाई घंटे तक डिब्बे में बंद थी, इससे उसका दम घुट सकता था. उसकी जान जा सकती थी.

अस्पताल ने नवजात को देखने से किया इनकार
जान लें कि घर पहुंचकर जब परिजनों ने बच्ची को जिंदा पाया तो वह अस्पताल की लापरवाही पर भड़क गए. हालांकि, उनका ये भी आरोप है कि जब वह बच्ची को वापस दिखाने के लिए LNJP अस्पताल ले गए तो हॉस्पिटल में उसे देखने से साफ मना कर दिया गया.

लापरवाही पर भड़के परिजन
हालांकि, LNJP अस्पताल की तरफ से नवजात को लेकर हुई लापरवाही की इस घटना पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. उनसे बात करने की कोशिश की जा रही है. नवजात के परिजन अस्पताल प्रशासन से लापरवाही को लेकर सवाल पूछ रहे हैं.