PBKS vs GT: पंजाब में लिविंगस्टोन और गुजरात में हार्दिक की वापसी, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति

0
18

PBKS vs GT Possible Playing11: IPL में आज (13 अप्रैल) पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी. इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन पंजाब की स्क्वाड से जुड़ चुके हैं. ऐसे में पंजाब की टीम को काफी मजबूती मिलेगी. वहीं, गुजरात की टीम के लिए पिछले मुकाबले से गैर मौजूद रहे हार्दिक पांड्या भी इस मैच में एक बार फिर अपनी टीम की कप्तान संभालते नजर आएंगे. दोनों टीमों को अपने इन दोनों ऑलराउंडर्स की वापसी से प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति में कुछ बदलाव करना होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स

पंजाब किंग्स (पहले बल्लेबाजी): प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, एम शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

पंजाब किंग्स (पहले गेंदबाजी): शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, एम शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन.

इम्पैक्ट प्लेयर्स: ऋषि धवन/प्रभसिमरन सिंह.

गुजरात टाइटंस (पहले बल्लेबाजी): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, आर साईं किशोर.

गुजरात टाइटंस (पहले गेंदबाजी): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, आर साईं किशोर, जोस लिटिल.

इम्पैक्ट प्लेयर्स: जोस लिटिल/साईं सुदर्शन.

दोनों टीमों का ऐसा रहा है प्रदर्शन
IPL के इस सीजन में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस अब तक तीन-तीन मुकाबले खेल चुकी हैं. दोनों ही टीमों ने अपने शुरुआती दो-दो मुकाबले जीते थे लेकिन पिछले मुकाबलों में इन्हें हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच के जरिए जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी.