लिव इन रिलेशनशिप में रहना भारी पड़ा इस युवती को , हत्या कर प्रेमी फरार , घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना ,रायपुर के सेजबहार इलाके में स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी की घटना  

0
16

अक्षय तांडी 

रायपुर/ राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र के सेजबहार स्थित बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कालोनी के ब्लॉक 20 के दूसरे माले पर स्थित फ्लैट न.311 में निवासरत एक युवती की लाश निकली है | बताया जाता है कि लगभग एक माह से इस फ्लैट से बदबू आ रही थी | लेकिन पड़ोसियों ने इसे सामान्य लिया | लेकिन जैसे जैसे वातावरण में गर्मी बढ़ती चली गई , वैसे वैसे बदबू भी तेज होती चली गई | नतीजतन पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने घटना  की जानकारी पुलिस को दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने इस फ्लैट से सड़ी-गली लाश बरामद की है |  मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है |

मुजगहन थाना प्रभारी आर.आई पांडेय ने न्यूज टुडे छत्तीसगढ़ को बताया कि मनेन्द्रगढ़ का रहने वाला विरेन्द्र पटेल बोरियाकला के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए के एक मकान में रहता था | मृत युवती भी उसी के साथ इसी फ्लैट में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी | उनके मुताबिक पिछले दो महिनों से मकान मालिक किरायेदार  युवक को लगातार फ़ोन लगा रहा था | ताकि उससे कोई बात हो सके | मकान मालिक ने एक अन्य शख्स के साथ जब अपने फ्लैट में झांका तो उसे बड़ी तेजी से दुर्गन्ध आई | जबकि फ्लैट पर ताला लगा हुआ था | मकान मालिक ने ताला तोड़कर जब फ्लैट में प्रवेश किया तो उसके होश उड़ गए | भीतर उसने एक शव देखा ,फौरन उसने पुलिस को घटना की सूचना दी |  मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवती का शव पूरी तरह सड़ी गली अवस्था में पाया | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि यह शव एक महीने से ज्यादा पुराना है | पुलिस के साथ मौके पर फॉरेंसिक की टीम ने भी मौका ए वारदात का जायजा लिया है |

पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से उसे 2 फांसी के फंदे अलग-अलग कमरे में मिले हैं | पुलिस ने फ्लैट में मौजूद सामानों और कागजों की पड़ताल शुरू कर लाश की शिनाख्ती की कवायत की है | फ्लैट मालिक ने बताया कि लगभग  6 महीने पहले विरेन्द्र पटेल नामक एक युवक ने उनका फ्लैट किराए पर लिया था |  इस युवक ने बताया था कि वह पीएससी की तैयारी कर रहा है इसीलिए राजधानी रायपुर में रहना चाहता है | मकान मालिक के मुताबिक यह युवक समय पर किराया भी दे देता रहा है | लेकिन पिछले करीब दो महीनों से उससे कोई बात नही हुई |  ना ही विरेन्द्र पटेल का फोन उठा ,अक्सर फोन बन्द मिलने से वे खुद अपने फ़्लैट और किरायेदार की सुध लेने पहुंचे थे | उधर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में निवासरत कई लोगों ने बताया कि वीरेंद्र पटेल के साथ एक युवती इस फ्लैट में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि युवती की हत्या की गई है | फ़िलहाल यवती की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है |