LIVE: सांसदों के लिए नए फ्लैट्स का उद्घाटन कर बोले पीएम मोदी- बरसों से अटकी योजनाएं हमने पूरी की

0
9

नई दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सांसदों के लिए नए आवास का उद्घाटन कर रहे है | दिल्ली के बीडी मार्ग पर कुल 76 नए फ्लैट्स बनाए गए हैं, जिनका इस्तेमाल सांसद करेंगे | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान यहां अपने संबोधन में कहा कि इन फ्लैट्स में हर वो सुविधा दी गई है, जो सांसदों को काम करने में आसानी होगी | दिल्ली में सांसदों के लिए भवनों के लिए दिक्कत काफी वक्त से रही है, सांसदों को होटल में रहना होता है जिसके कारण आर्थिक बोझ आता था। पीएम ने कहा कि दशकों से चली आ रही समस्याओं को टालने से नहीं उन्हें पूरा करने से ही खत्म होगीं |