इंदौर: लिव-इन रिलेशनशिप में एक पार्टनर ने दगाबाजी कर दी। उसने साजिश के तहत अपने साथी को ही चूना लगा दिया। आमतौर पर गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच जिंदगी जीने का लिव इन रिलेशन कभी भी विवादों से उभर नहीं पाया है। महानगरों से लेकर छोटे शहरों में भी लिव-इन रिलेशन से जुड़े ज्यादातर मामलों में आपराधिक घटनाये भी सामने आ रही है। एक ताजा घटनाक्रम में महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर के घर से महज 2 मिनट 16 सेकंड के भीतर चार बैग में नगद रुपए, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामग्री पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद चोर ने खुद को साहूकार जता कर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी। लेकिन पुलिस भी कम चालाक नहीं थी। बगैर मौका दिए उसने तलाशी शुरू कर दी।

पुलिस ने 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो राज खुल गया। लिव-इन पार्टनर शिवाली जादौन, बर्खास्त पुलिस कॉन्स्टेबल जीजा हीरा थापा और पिंटू तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला इंदौर का है। इंदौर में 13 मार्च को पलासिया थाना अंतर्गत शुभ-लाभ प्राइम टाउनशिप में चोरी की वारदात सामने आई थी। यहाँ निवासरत शिवाली ने पुलिस को बताया था, सुबह 6.30 बजे बेटे को स्कूल छोडऩे छोड़ने गई थी, जब वे लौटी तो फ्लैट से 4 बैग चोरी हो गए। उनके मुताबिक 3 बैग लिव-इन पार्टनर अंकुश कुमार की नकदी, दस्तावेज और चौथे बैग में सोने-चांदी के जेवर थे। घटना की पुलिस में शिकायत के बाद शिवाली बेफ्रिक हो गई थी। लेकिन पुलिस ने गंभीरता के साथ मामले की तफ्तीश शुरू की।

डीसीपी हंसराज सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने विवेचना के दौरान सीसीटीवी में बुर्का पहने नीली स्कूटर पर सवार दो लोगों को बैग ले जाते दिखा। ये दोनों शख्स CCTV कैमरों पर स्प्रे कर अपनी पहचान छिपाने की कोशिश भी कर रहे थे। पुलिस को संदेह तब हुआ, जब पता चला घर की चाबी शिकायतकर्ता द्वारा डोर मैट के नीचे छिपाई गई थी। पुलिस ने 1000 से ज्यादा कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद शिवाली के जीजा हीरा थापा की कार को भी संदिग्ध हालत में इलाके में गुजरते देखा था।
लिहाजा, फ़ौरन चौकसी बढ़ा दी गई, शहर के बंगाली चौराहे पर पुलिस ने 3 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से नकदी और जेवर बरामद किए है। शेष रकम के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि शिवाली और अंकुश में कई दिनों से मतभेद चल रहे थे। हालात को देखते हुए उसने हीरा नामक अपने कथित जीजा के साथ अंकुश की रकम पर हाथ साफ करने का प्लान तैयार किया था। यह भी बताते है कि साजिश के तहत शिवाली ने इस घटना से कुछ दिन पहले ही अंकुश पर हमला भी कराया था। फ़िलहाल, आरोपी और उनका लिव-इन रिलेशन सुर्ख़ियों में है।