मथुरा| एक्ट्रेस हेमा मालिनी अपने संसदीय इलाके मथुरा वृंदावन के दौरे पर मौजूद हैं. इस दौरान हेमा मालिनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मंदिर में भजन गाती दिख रही हैं.
वृन्दावन की गलियों में राधे-राधे के साथ लोग हेमा-हेमा भी बोल रहें हैं| दरअसल ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी ने बांके बिहारी को ऐसा भजन सुनाया की उनके ऑंखें डबडबा गई| भक्त राधे-राधे कर भक्ति लीला में डूब गए| हेमा मालिनी ने ऐसा समां बाँधा की हर जगह उनके भजनों की चर्चा हो रही है| लोग उनकी तारीफ करते हुए कह रहें है कि उम्र के इस मोड़ में हेमा जी आज भी जस की तस हैं|
देखें वीडियो:
उनकी गायकी, नृत्यशैली, भाव भंगिमाए और फिटनेस पहले जैसे ही बरक़रार है| मथुरा से सांसद हेमा मालिनी का यह भजन इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है| कहते हैं कि हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की पहचान किसी की मोहताज नहीं हैं| उन्होंने फिल्मी दुनिया के साथ-साथ राजनीति में भी काफी नाम कमाया है. उनकी अदाकारी आज भी लाजवाब है|
राजनीति के गलियारे से लेकर मनोरंजन जगत तक हेमा काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में हेमा मालिनी को सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में बतौर गेस्ट देखा गया था. बता दें कि उत्तर प्रदेश के मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी इन दिनों अपने संसदीय इलाके के दौरे पर हैं. इस दौरान हेमा मालिनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है| इसमें हेमा वृंदावन के एक मंदिर में भजन गाती दिखाई दे रहीं हैं|
वृंदावन के मंदिर में हेमा मालिनी ने गाया यह भजन कई लोग वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ कर रहें हैं| हेमा मालिनी के इस वीडियो में वो स्टेज पर माइक में भजन गाती हुईं नजर आ रही हैं| बताते हैं कि हेमा मालिनी ने शनिवार को वृंदावन के राधा रमन मंदिर में भजन गाया था| वो यहाँ पूजा-अर्चना करने पहुंची थी | सोशल मीडिया में हेमा का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है| फैंस हेमा मालिनी के इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं| हेमा मालिनी ने लोगों दी मकर संक्रांति की बधाई दी है| हेमा मालिनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट को शेयर किया है. इन पोस्ट के जरिए हेमा मालिनी फैंस को मकर संक्रांति और पोंगल की बधाई दे रही हैं.