IPL 2020 के शेड्यूल की लिस्ट हुई जारी, जानें कब, कहां और किसके बीच होगा मुकाबला

0
21

आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की बोली तो लग चुकी थी, लेकिन इंतजार था तो सिर्फ होने वाली मैच की तारीख और जगह का, जिसे अब पूरा कर दिया गया है | खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों के इंतजार की ये घड़ी खत्म हुई और अब मैच के डेट और जगह की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है | बता दें कि IPL का पूरा शेड्यूल आ चुका है, और उस शेड्यूल के मुताबिक पहला मैच मार्च के महीने में यानी 29 तारीख को खेला जाएगा | इसके करीब 2 महीने बाद यानी 15 मई को इस आईपीएल का फाइनल मुकाबला होगा, जिसमें दो टीमें आखिरी में जगह बनाकर पहुंचने में कामयाब होंगी | 

इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि इस बार पहला IPL मुकाबला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नरई सुपरकिंग्स के बीच रखा गया है, दोनों ही टीमें हर सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन कर चुकी हैं, और टॉप की टीमें रही हैं | इस मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा कप्तान होंगे और दूसरी तरफ से चेन्न्ई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्ताान महेंद्र सिंह धोनी होंगे | हालांकि ये मैच देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है | इसके अलावा ये भी बता दें कि इस बार 60 आईपीएल मैच खेले जाएंगे | जो हर बार के मुकाबले ज्यादा हैं, इसके साथ ही बदलाव ये भी किया गया है कि दो मुकाबले एक दिन ही खेले जाएंगे | ये मैच रविवार को ही होंगे | साथ ही शेड्यूल के मुताबिक 50 दिन तक लीग मैच खेले जाएंगे और बाकी मुकाबले होंगे | लेकिन इसमें रविवार के अलावा बाकी दिन के मैच रात आठ बजे से ही खेले जाएंगे | 

बता दें कि इस बदलाव के साथ IPL में 5 अप्रैल, 12 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 3 मई, 10 मई के दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे | इस दिन रविवार पड़ रहा है | हलांकि इनके समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है, हमेशा की तरह ये मैच शाम 4 बजे पहला और 8 बजे दूसरा मैच खेला जाएगा | जबकि बाकी दिन रात 8 बजे ही मैच शुरू होगा |