वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन के चलते लटक सकती है छत्तीसगढ़ में निगम-मंडलों की लिस्ट , 3 दिन के पार्टी शोक के चलते 28 नवंबर को लगने वाली मुहर पर गहराया संकट , शोकमग्न कांग्रेस के ख़ुशी की लिस्ट जारी करने को लेकर संशय

0
8

रायपुर / कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन के चलते छत्तीसगढ़ में पार्टी की कार्डिनेशन कमेटी की बैठक को लेकर संशय की स्थिति निर्मित हो गई है | पार्टी में शोक की स्थिति निर्मित होने के चलते निगम मंडलों की सूची के लटकने की चर्चा शुरू हो गई है | इस बैठक में उन नेताओं के नामों को शार्टलिस्ट किया जाना था , जिन्हे निगम मंडलों की कुर्सी पर बैठाए जाने के लिए चयनित किया जाता | उधर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल का पार्थिव शरीर दिल्ली से उनके गृहनगर भेजा जा रहा है | बताया जा रहा है कि पटेल को उनके गृहनगर भरुच स्थित पीरामन में सुपर्दे खाक किया जायेगा |

ये भी पढ़े :लालू प्रसाद यादव का कथित ऑडियो हुआ वायरल , बीजेपी विधायक से कहा – अपसेंट हो जाओ ,कह दो कोरोना हो गया है, बाद में हम तुम्हें मंत्री बनाएंगे’

उधर शोकमग्न कांग्रेस में निगम-मंडल के पदाधिकारियों की लिस्ट पर मंडराए इस संकट को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है | कई कार्यकर्ताओं का मानना है कि 25 तारीख से शुरू हुई शोक की अवधि 27 को खत्म हो जाएगी , ऐसे में 28 नवंबर को पदाधिकारियों के नाम के खुलासे से इंकार नहीं किया जा सकता | जबकि कई कार्यकर्ताओं की दलील है कि शोकमग्न स्थिति को देखते हुए पार्टी प्रभारी पीएल पुनिया का रायपुर दौरा टल सकता है | फ़िलहाल इस मामले को लेकर पार्टी की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की गई है | ऐसे में निगम मंडलों की फाइनल लिस्ट को लेकर कार्यकर्ताओं की बेसब्री और बढ़ गई है |