मनेन्द्रगढ़ में 1 लाख 30 हजार रुपये की शराब जब्त, 20 पेटी अंग्रेजी शराब सहित तस्कर गिरफ्तार

0
15

मनेन्द्रगढ़। कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ पुलिस को अवैध शराब परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की कार्यवाही को लेकर कोरिया पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश पर मनेन्द्रगढ़ पुलिस द्वारा बीती रात मुखबिर की सूचना पर एक सफेद रंग की स्कार्पियो क्रमांक एमपी टीए 1888 शराब बिक्री करने मनेन्द्रगढ़ होते हुये जा रही थी। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक कोरिया को दिया गया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह द्वारा टीम बनाकर नेशनल हाईवे 43 नर्सरी पुल के पास मुखबिर के बताये अनुसार स्कार्पियो को रोका गया। उसमे सवार युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विकास जायसवाल पिता वीरेंद्र जायसवाल बताया।

गाड़ी की तलासी में पुलिस को 20 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 1000 पाव 180 लीटर जिसकी कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है, वही आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2 ) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।