मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर: राजधानी में चार दिन तक नहीं मिलेगी शराब, सभी दुकानें रहेंगी बंद, जाने…

0
26

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में शराब प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है। चार दिन तक सभी शराब की दुकानें बंद रहेगी। शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठान भी नहीं खुलेंगे। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। दरअसल, दिल्ली विधानसभा का चुनाव होना है। इसे देखते हुए सरकार ने शराब की दुकान बंद रखने का आदेश दिया है। राजधानी में चार दिन ड्राई डे (Dry Day) रहेगा। 3 से 5 फरवरी और 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने तक दुकानें बंद रहेंगी। इस अवधि में शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे।

आदेश के मुताबिक, 3 फरवरी 2025 की शाम 6 बजे से 5 फरवरी की शाम 6 बजे तक और फिर 8 फरवरी को मतगणना के दिन ड्राई डे रहेगा। इस दौरान शराब नहीं मिलेगी। इसके साथ ही होटल, रेस्तरां में भी शराब नहीं परोसा जाएगा। नोटिफिकेशन में कहा है कि गैर-स्वामित्व वाले रेस्तरां, क्लब, स्टार होटल और किसी के द्वारा चलाए जाने वाले होटल, भले ही उन्हें शराब रखने और सप्लाई के लिए अलग-अलग कैटेगरी के लाइसेंस जारी किए गए हों, उन्हें भी शराब परोसने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

आपको बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक फेस में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। दिल्ली चुनाव में कुल 699 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर है, यहां से कुल 23 कैंडिडेट चुनावी मैदान में है। वहीं सबसे कम पटेल नगर और कस्तूरबा नगर में है, इन दोनों सीटों पर 5-5 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।