Friday, September 20, 2024
HomeCrimeDelhi Excise Corruption: शराब कारोबारी समीर महेंद्रू ED की गिरफ्त में,मनी लॉन्ड्रिंग...

Delhi Excise Corruption: शराब कारोबारी समीर महेंद्रू ED की गिरफ्त में,मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे

दिल्लीः दिल्‍ली आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी ने चर्चित शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार कर लिया है | केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने इरादे साफ़ कर दिए है | महेंद्रू पर यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर की गई है | कई बार की पूछताछ के बाद शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है |

उन्हें आज दिल्ली स्थित कोर्ट में पेश किया जाएगा,इसके पहले कल विजय नायर को गिरफ्तार किया गया था | सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में ही कारोबारी विजय नायर को गिरफ्तार किया था | सीबीआई सूत्र ने जानकारी दी है ,  कि विजय नायर इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ हैं | सूत्रों के मुताबिक, विजय नायर से सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ जारी है | इस मामले में 13 लोगों पर है FIR दर्ज है

बताया जाता है कि ,उन्हें साजिश, ‘कार्टेलाइजेशन’ और ‘चुने हुए लाइसेंस’ के लिए गिरफ्तार किया गया है | सीबीआई ने आरोप लगाया है कि विजय नायर के माध्यम से एक शराब फर्म के मालिक से रिश्वत ली गई थी | सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में एफआईआर दर्ज की थी | इसमें विजय नायर, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और 13 अन्य लोगों के नाम थे | 

AAP ने जारी किया बयान सीबीआई (CBI) द्वारा विजय नायर की गिरफ्तारी पर आप ने बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया कि विजय नायर आप के कम्यूनिकेशन इंचार्ज हैं. वो पहले पंजाब और अब गुजरात में कम्युनिकेशन से जुड़ी रणनीतियों को विकसित करने और लागू करने के लिए जिम्मेदारी संभाल रहे थे. आबकारी नीति से उनका कोई लेना-देना नहीं है | आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने पार्टी का बयान ट्वीट किया है.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img