News Today Breaking: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परिवार के आर्थिक सहयोगी शराब और होटल कारोबारी पप्पू ढिल्लन चढ़ा ED के हत्थे

0
25

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके परिजनों की आर्थिक समृद्धि में व्यस्त रहने वाले कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ़ पप्पू ढिल्लन को अब सुस्ताने का वक्त मिला है। खबर आ रही है कि भिलाई की किसी होटल से ढिल्लन साहब को ED ने धर लिया है।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पप्पू ढिल्लन खुद की होटल से ED के हत्थे चढ़े है, या फिर ED ने उन्हें किसी अन्य कारोबारी की होटल या ठिकानो से अपने कब्जे में लिया है। कई दिनों से प्रवर्तन निदेशालय पप्पू ढिल्लन की खोजबीन में जुटा था, वे भी कारोबारी अनवर ढेबर की तर्ज पर ढूंढे नहीं मिल रहे थे। हालांकि गिरफ़्तारी के उपरांत ED ने त्रिलोक सिंह उर्फ़ पप्पू ढिल्लन को फ़ौरन अदालत में पेश कर 5 दिनों की रिमांड भी ले ली है।  

छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाले की जाँच जोरो पर है, अब राजनीति और घोटालो के बादशाह की सफ़ेद कालर पकड़ने के लिए ED ने अपने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है। सूत्र बताते है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आर्थिक भ्रष्टाचार और घोटालो के अंतिम लाभार्थी के रूप में नामजद हो सकते है।

सूत्रों के मुताबिक पप्पू ढिल्लन के ED के हत्थे चढ़ने की खबर लगते ही मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल की सक्रियता बढ़ गई है, बिट्टू के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित होने से पहले पप्पू ढिल्लन तो ED के कब्जे में आ गया।

लेकिन उसके एक अन्य खास सहयोगी विजय भाटिया के भाग निकलने की खबर आ रही है। बताते है कि बिट्टू से हुई बातचीत के बाद विजय भाटिया को नौ दो ग्यारह होने का वक्त मिल गया। लेकिन पप्पू ढिल्लन धर लिए गए।

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के बेटे और दामाद को ED का न्यौता,पिता भूपेश बघेल की राह में बिट्टू और दामाद क्षितिज,जनधन की लूट में राजनेताओ का कुनबा

छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाले की जाँच तेजी से अपने अंजाम की ओर बढ़ रही है, कारोबारी अनवर ढेबर कुछ दिनों पूर्व खुद की होटल के बजाय किसी दूसरे की होटल में रात गुजारते ED के हत्थे चढ़े थे। लेकिन खबर आ रही है कि पप्पू अंकल को ED ने उनके स्वयं के ठिकाने से बरामद किया है।

सांकेतिक तस्वीर (श्रोत सोशल मीडिया) 

राज्य में दो हजार करोड़ के आबकारी घोटाले को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां जोरो पर है, कई कांग्रेसी नेता तस्दीक कर रहे है कि मुख्यमंत्री और उनके परिजनों की वजह से भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई कमजोर हुई है, इसका खामियाजा आम चुनाव में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। हालांकि भीतरखाने से आ रही खबरों में बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उलटी गिनती शुरू हो गई है, इस्तीफा देकर ED दफ्तर पहुंचेंगे या फिर अपनी सफाई देने के बाद इस्तीफा देंगे, इस ओर भी पार्टी के गलियारों में मंत्रणा जारी है।

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के चर्चित अधिकारी का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन ?

यह भी बताया जा रहा है कि ED के बढ़ते कदमो ही नहीं बल्कि हाथो से साहब भी, बेखबर नहीं है, इसलिए अब उन्होंने बगैर कालर वाला कुर्ता पहनना शुरू कर दिया है।