इरफान की तरह अपनी मां को अंतिम अलविदा नहीं कह सके थे ऋषि कपूर , मां अपने बच्चों की राह तकते रही लेकिन वक्त की बेबसी बन गई बड़ी चुनौती , शोक संवेदनाओं का दौर 

0
12

मुंबई वेब डेस्क / आज गुरुवार को बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया | वे कैंसर से पीड़ित थे और पिछले दो साल से अपना इलाज करवा रहे थे | ऋषि कपूर से पहले 29 अप्रैल बुधवार को एक्टर इरफान खान ने भी दुनिया से विदा ली | ऐसे में दोनों एक्टर्स के बीच जो बात एक सी है वो है उनकी मां | इरफान खान की मां सईदा बेगम का निधन उनसे चार दिन पहले ही हुआ था | अपनी बीमारी और देश में लगे लॉकडाउन के चलते इरफान अपनी मां से उनके आखिरी समय में नहीं मिल पाए | ऐसा ही कुछ ऋषि कपूर के साथ भी हुआ था | ऋषि कपूर भी अपनी बीमारी के चलते मां कृष्णा कपूर से आखिरी समय में नहीं मिल पाए थे और ना ही उनके अंतिम संस्कार के लिए जा पाए थे | 

असल में ऋषि कपूर सितम्बर 2018 को अपने कैंसर के इलाज के लिए न्यूयॉर्क रवाना हुए थे | उनका इलाज शुरू हो चुका था कि अक्टूबर की शुरुआत में ही उनकी मां कृष्णा कपूर दुनिया छोड़ गईं | ऐसे में ऋषि से सभी उम्मीद लगा रहे थे कि वे मां को विदाई देने विदेश से भारत लौटेंगे | लेकिन ऐसा नहीं हुआ | ऋषि ने बाद में बताया था कि वे मां के अंतिम संस्कार के लिए वापस आना चाहते थे लेकिन ऐसा कर नहीं पाए | पत्रकारों से ऋषि ने कहा था, ‘वो बहुत दुर्भाग्यवश था. मैं 29 सितम्बर को यूएस के लिए निकला था और मेरी मां 1 अक्टूबर को चल बसीं | उन्हें पता था कि मुझे एक गंभीर बीमारी हो गई है | वो पूरा समय मेरे लिए सदमे से भरा था |’

ऋषि ने आगे बताया, ‘मैं अपनी परेशानियों में इतना उलझा था | मुझे पता ही नहीं था क्या करूं और मेरे पास कोई और ऑप्शन भी नहीं था क्योंकि मुझे न्यूयॉर्क में रहना ही था | मेरे भाई ने मुझे कहा था कि जब तक मैं वापस आऊंगा देर हो चुकी होगी | मैं इसलिए भी नहीं आया क्योंकि मेरे पास वापस आने की शक्ति और स्टैमिना नहीं था |’

स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी ऋषि कपूर के निधन से भावुक दिखीं | उन्होंने कहा कि जब ऋषि 6 महीने के थे, तब उन्होंने गोद में उठाया था | लता मंगेशकर ने ट्विटर पर भी एक भावुक कर देने वाली तस्वीर साझा की 

बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल ने ऋषि कपूर के निधन पर एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी | उन्होंने लिखा कि ऋषि जी के जाने के गहरा सदमा लगा है, वो शानदार अभिनेता और इंसान थे | 

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने ऋषि कपूर के निधन पर लिखा कि आज हमने एक महान को गंवा दिया | एक शानदार अभिनेता, बेहतरीन इंसान और सिनेमा के सच्चे सपूत आज हमारे बीच नहीं रहे |

https://twitter.com/aamir_khan/status/1255731234287677442

देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर लिखा कि फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से काफी दुखी हूं | उनके जाने से देश ने एक बेहतरीन अभिनेता को खो दिया | 

देश के सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ऋषि कपूर के जाने पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि ऋषि कपूर का अचानक चला जाना काफी हैरान करने वाला है |   

ये भी पढ़े : ‘सुनो सरकार’ – अभिनेता ऋषि कपूर की अपील, शाम को खोले शराब की दुकान, लॉकडाउन में दूर होगा स्ट्रेस, छत्तीसगढ़ – मध्यप्रदेश समेत कई राज्य के बेवड़े खुश, पढ़े डब्बू का ट्वीट