झीरम कांड पर एनआईए की जाँच रिपोर्ट एसआईटी को सौपने की मांग , गृह मंत्री अमित शाह को लिखा गया पत्र 

0
9

रायपुर /  झीरम घाटी कांड पर एनआईए के विस्तृत जाँच रिपोर्ट एसआईटी को सौपने की मांग को लेकर पीसीसी के झीरमघाटी संयोजक दौलत रोहड़ा ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि 8 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ के झीरमघाटी में 25 मई 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सली हमले में कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल , महेंद्र कर्मा सहित 27 लोग मारे गए थे।

घटना के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने एनआईए से जाँच के निर्देश दिए थे। 5 जून 2013 को एनआईए की टीम जगदलपुर के वन विभाग के रेस्ट हाउस को अपना कार्यालय बनाकर जाँच शुरू की थी। इसके बाद एनआईए ने 23 सितम्बर 2013 को पहला और 16 सितम्बर 2013 को अंतिम पत्र बिलासपुर हाईकोर्ट ने दिया लेकिन इसमें अधूरे आरोप पत्र प्रस्तुत किये गए है। 

रोहड़ा का आरोप है कि एनआईए ने इस हमले में घायल लोगो और उनके परिजनों से पूछताछ तक नहीं की। राज्य में कांग्रेस सरकार के गठन होने के बाद फरवरी 2020 में एसआईटी का गठन किया गया। साथ ही जाँच के लिए एनआईए से दस्तावेज मांगे गए। लेकिन आज तक दस्तावेज न देने के कारण जाँच शुरू नहीं हो पाई है।  इस सम्बन्ध में केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर एसआईटी को जाँच की जिम्मेदारी देने की मांग की गयी है। जिससे पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके और सच्चाई लोगो के सामने आ सके।