तिरुवनंतपुरम वेब डेस्क / लॉकडाउन में पति-पत्नी के बीच ऐसी खाई खींची थी कि लॉकडाउन खत्म होते ही पति ने अपनी पत्नी को सबक सिखाने के लिए शर्मनाक साजिश रची | उसने जोर-जबरदस्ती अपनी पत्नी को शराब पिलाई | नशा जब उसके सिर चढ़कर बोलने लगा तब पति ने अपने दोस्तों को घर बुलाया और फिर ऐसा शर्मनाक कृत्य किया जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती | उसने अपने चारों दोस्तों के साथ अपनी पत्नी का गैंगरेप किया | नशा काफूर होने के बाद पीड़ित पत्नी को जब होश आया तो उसने फौरन पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई | पीड़ित महिला के घर पहुंची पुलिस ने इस सामूहिक दुष्कर्म के साक्ष्य इक्कठा कर पीड़ित महिला के पति समेत उसके चारों दोस्तों को गिरफ्तार किया है |

केरल से गैंगरेप के इस चौंकाने वाले मामले के सामने आने के बाद कई महिला संगठन आरोपी पति और उसके दोस्तों को सबक सिखाने की तैयारी में है | किसी को उम्मीद नहीं थी कि पत्नी को सबक सिखाने के लिए पति ही दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पत्नी के साथ गैंगरेप जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दे सकता है | ये घटना तिरुवनंतपुरम के बाहरी इलाके में कादिनामकुलम क्षेत्र के पास की है | बताया जाता है की आधी रात महिला के साथ सुनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप किया गया था |

पीड़िता के मुताबिक, पति और उसके दोस्तों ने उसे जबरन शराब पिलाई थी | उसके मुताबिक सोची समझी साजिश के तहत उसे सुनसान इलाके में लेकर जाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया | पत्नी की शिकायत मिलते ही उसके पति समेत पांचों लोगों को हिरासत में ले लिया गया | पीड़िता का कहना है कि गैंगरेप के बाद उसे मौके पर ही फेंक दिया गया था |

गैंगरेप के बाद सभी लोग दुबारा शराब पार्टी मनाने में जुट गए | वे दुबारा इस घटना को अंजाम देना चाहते थे | लेकिन वो किसी तरह से उनकी कैद से भागकर मुख्य सड़क पर पहुंची | जहां वो सड़क से गुजर रही कार से टकराने से बाल-बाल बची | उसने लोगों से सहायता मांग पुलिस स्टेशन पहुंचाने की गुहार लगाई | फिर थाने पहुंचकर अपने पति समेत उसके सभी दोस्तों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की | पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवाने के बाद सभी पांच आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 324, 354, 354D, 376D के तहत मामला दर्ज किया है |