इस गैंगस्टर को सरेराह पीड़ितों ने सिखाया सबक , 8 लोगों ने बुरी तरह से पीटा , मौके पर मौत , कैमरे में घटना रिकॉर्ड होने के बाद पीड़ितों ने सामूहिक रूप से किया आत्मसमर्पण , कटघरे में पुलिस 

0
14

चेन्नई / कई बार गुंडे बदमाशों को पुलिस ऐसा सबक सिखाती है कि उन्हें तह उम्र वो याद रहता है | लेकिन कई बार ऐसी भी घटनाएं सामने आती है जब पुलिसिया संरक्षण के चलते गुंडे मवालियों को हौसला बुलंद हो जाता है | ऐसा ही मामला चेन्नई में सामने आया है | यहां एक गैंगेस्टर से पीड़ित लोगों ने कई बार पुलिस से उसकी शिकायत की , कई मौको पर पीड़ितों ने आला अधिकारियों का दरवाजा भी खटखटाया | लेकिन पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेंगी | आखिरकर पीड़ितों ने उस गैंगेस्टर को सबक सिखाने की ठान ली | इस बार इस गैंगेस्टर ने जैसे ही उन्हें धमकियां दी , उन्होंने मौके पर ही उसकी जमकर धुनाई की | इस दौरान इस गैंगेस्टर पर लात घूसों के अलावा डंडे से वार किया गया | घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई | 

रमेश बाबू 

तमिलनाडु पुलिस पर इस मामले को लेकर उंगलिया उठ रही है | बताया जाता है कि नृशंस हत्या की इस वारदात को रोका जा सकता था | बशर्ते की पुलिस समय पर उसके खिलाफ कार्रवाई करती | पुलिस से मिले संरक्षण के बाद इस गैंगस्टर को आठ लोगों ने मरते दम तक पीटा |  घटना चेन्नई के बेसिन ब्रिज इलाके के पास हुई। मृतक पहचान रमेश बाबू के रूप में हुई है। आरोपियों ने पीड़ित का पीछा किया और उस पर जमकर हाथ साफ़ किये | बताया जाता है कि अधमरा होने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

रमेश बाबू 

उधर इस गैंगेस्टर की मौत की खबर लगने के बाद सभी 8 आरोपियों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया। इस वीडियों में हमलावर इस गैंगस्टर के पीछे भागते हुए दिखाई दे रहे है | उधर भागते वक्त असंतुलित  होकर जब रमेश बाबू जमीन पर गिरा , इसी दौरान सभी आठ हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ वार किये | उधर पुलिस के मुताबिक रमेश बाबू की हत्या 2016 में एक अन्य गैंगस्टर शिवराज की हत्या का नतीजा है। फ़िलहाल मामले की तफ्तीश जारी है | 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में 24,414 मरीजों ने दी कोरोना को मात , कोविड अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटर्स से पिछले एक सप्ताह में 5718 मरीज डिस्चार्ज , 9 सितम्बर को डिस्चार्ज हुए सर्वाधिक 1146 मरीज, 476 मरीजों का होम आइसोलेशन पूरा