लखनऊ: शादी हॉल में शहनाई बज रही थी, घराती-बाराती एक दूसरे से परिचय प्राप्त कर मुँह मीठा कर रहे थे। तभी एक तेंदुआ मौके पर आ धमका। उसे देखकर विवाह समारोह में मौजूद लोगों के बीच भगदड़ व चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। कई बाराती शादी हॉल की छत से नीचे कूद कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना लखनऊ पारा के बुद्धेश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन की है। यहाँ बुधवार रात करीब 10 बजे अचानक तेंदुआ घुस आया। उसने DJ की धुन्न और चमक-दमक के बीच जमकर धमाल मचाया। शादी हॉल में भगदड़ के बीच सुरक्षित ठिकाने में पहुंचे लोगों ने पुलिस और वन विभाग को घटना की जानकारी दी।

बताया जाता है कि सूचना के बाद शादी समारोह में वन विभाग का अमला दाखिल हुआ। उधर आधी रात छत से कूद कर जान जोखिम में डालने वाले घायल बारातियों और घरातियों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जनपद हरदोई के कछौना रेंजर अपनी टीम के साथ विवाह परिसर की लान की दूसरी मंजिल पर तेंदुए को रेस्क्यू करने में जुटे ही थे कि तभी तेंदुए ने उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान वन अधिकारी समेत कई कर्मी छत से लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गए। वन विभाग की टीम लगातार सुबह तक उस तेंदुए को पकड़ने का प्रयास करते रही। लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पाई। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि मैरिज हॉल से करीब 10 किलोमीटर दूर रहमान खेड़ा का जंगल है, यही से इस तेंदुए ने अपनी आमद दरज की है। फ़िलहाल, तेंदुए के गिरफ्त में नहीं आने से इलाके में दहशत का माहौल है।