Lemon Price Hike: गर्मी का टॉर्चर, नींबू के दाम 150 रुपए किलो के पार

0
49

भोपाल. Lemon Price Hike: पूरे देश में नौतपा के सितम ने आम जनता का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. ऐसे में राजधानी भोपाल में 10 साल में दूसरी बार तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है और राजधानी के लोग गर्मी से हाल बेहाल हो चुके हैं. ऐसे में मौसम विभाग द्वारा लोगों से अपील की गई है कि अपने घरों से दोपहर 12 से शाम 4 बजे के बीच न निकले और अगर निकल रहे हैं तो तरल पदार्थ का सेवन करते रहें, ताकि उनका शरीर हाइड्रेटेड रहे.

तरल पदार्थ की सेवन में सबसे ज्यादा बिकने वाला पदार्थ है शिकंजी या नींबू पानी. पर ऐसे में अब नींबू के दामों में एकाएक उछाल आया है और गर्मी के साथ नींबू के बढ़े हुए दाम भी आम जनता का पसीना निचोड़ रहे हैं. फिलहाल थोक बाजारों में नींबू 150 रुपए किलो तक पहुंच चुके हैं और आम जनता इस बढ़े हुए महंगे दामों पर नींबू खरीदने के लिए मजबूर है, क्योंकि इस भीषण गर्मी में अपने शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए नींबू या शिकंजी का सेवन डॉक्टरों द्वारा भी कहा जाता है. ऐसे में अब जब नींबू के दाम डेढ़ सौ रुपए तक पहुंच गए हैं तो आम जनता काफी ज्यादा परेशान हो रही है. गर्मी के साथ-साथ नींबू के बढ़े हुए दामों से परेशान हो चुकी है.

टीम ने व्यापारियों से सिर्फ एक नींबू मांगा तो व्यापारियों ने साफ सीधे तौर पर मना कर दिया. उनका कहना है कि एक नींबू बेचने से उन्हें काफी नुकसान होता है और अब किलो के भाव में ही नींबू थोक व्यापार में बिक रहे हैं. चिल्लर बाजारों में नींबू 10 से 15 रुपए पीस बिक रहे हैं. आमतौर पर देखा जाता है कि थोक बाजारों में नींबू 50 से 80 रुपए किलो बिकते हैं.