Site icon News Today Chhattisgarh

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सिर पर, फरवरी में घोषित हो सकती है चुनाव की तारीखें, पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में चुनाव की तैयारियां जोरों पर, सड़कों पर तमाम राजनैतिक दल

नई दिल्ली / भारत निर्वाचन आयोग एक ओर जहाँ पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर माथापच्ची में जुटा है वही चुनाव वाले राज्यों में तमाम राजनैतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। ये सभी दल अभी से सडकों पर डट गए है। रैली, प्रदर्शन, रोड शो और दर – दर तक पहुंचने के अभियान के चलते इन राज्यों में राजनैतिक गलियारा गरमाया हुआ है। उधर माना जा रहा है कि फरवरी माह में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, आयोग मई में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के चलते अप्रैल तक इन राज्यों में चुनाव कराना चाहता है। आयोग 15 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी करेगा और इसके बाद कभी भी तारीखों का एलान हो सकता है।

आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा मई में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा कराने की घोषणा के बाद अप्रैल और मई में परीक्षा के साथ चुनाव संभव नहीं है। इसलिए इन राज्यों में आयोग को समस्त चुनावी गतिविधियों को अप्रैल तक समाप्त करना होगा। इन राज्यों में बड़े पैमाने सीबीएसई के विद्यार्थी हैं। इसमें अकेले केरल में 1.86 लाख बच्चें इस माध्यम से पढ़ाई कर रहें हैं। वही पश्चिम बंगाल में 260 स्कूल हैं। तमिलनाडु में 642 सीबीएसई माध्यम से पढ़ाई कराने वाले स्कूल हैं।

असम में 232 और पुडुचेरी में 30 स्कूल हैं। ऐसे में यदि मई-जून में चुनाव होते हैं बच्चों के साथ प्रशासन की सिरदर्दी बढ़ेगी। इस दौरान प्रचार भी प्रभावित होगा क्योंकि लाउडस्पीकर पर पाबंदी रहेगी। ऐसे में आयोग के सामने तय समय से पहले चुनाव का विकल्प है। पश्चिम बंगाल में 2016 के चुनावों में मतदान की शुरुआत चार अप्रैल से होकर 19 मई तक चली थी। राज्य में 2018 पंचायत चुनावों में यहां बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। इसलिए भाजपा सरीखे राजनीतिक दलों ने यहां विधानसभा चुनाव में हिंसा की संभावना जताई है।देश के सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी की विधानसभाओं का कार्यकाल मई जून में समाप्त हो रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग के सामने कोरोना संक्रमण के साथ इन राज्यों में समय से पहले चुनाव कराने की एक वजह पश्चिम बंगाल और केरल में चुनावी हिंसा का इतिहास है।

ये भी पढ़े : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए चींटी की चटनी कितनी कारगर ? आबकारी मंत्री का चींटी चापड़ा फॉर्मूला कही किसी की जान जोखिम में ना डाल दे, छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग की चुप्पी हैरत भरी, राज्य के आबकारी मंत्री ने बस्तर में खाई जाने वाली लाल चींटी की चटनी को कोरोना से बचाव का फॉर्मूला करार दिया, मंत्री के इस दावे पर आखिर क्यों चुप है स्वास्थ विभाग ? संशय में सरकार, देखे वीडियो

Exit mobile version