Sapna Choudhary Dance: सूट छोड़ सपना ने साड़ी पहन स्टेज पर किया गदर डांस, वीडियो देख संभाले नहीं संभल रहे दिल

0
10

Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी जब भी स्टेज पर परफॉर्म करती हैं तो ज्यादातर सूट में ही नजर आती हैं. सूट में सपना कम्फर्टेबल महसूस करती हैं और उन्हें सूट पहनकर डांस करने में ज्यादा आसानी रहती है यही वजह की वो इस इंडियन अटायर को ही ज्यादा कैरी करती हैं और काफी खूबसूरत भी लगती है लेकिन सपना को साड़ी पहनने का भी खूब शौक है और वो स्टेज पर साड़ी पहनकर डांस करते हुए भी देखी गई हैं. सपना एक इवेंट में ऑफ व्हाइट साड़ी में स्टेज पर पहुंचीं तो देखने वाले उन्हें चांदनी की श्री देवी समझ बैठे थे.

साड़ी में सपना का गदर डांस
सपना की यूएसपी है उनका डांस जिसमें उन्हें महारत हासिल है और कोई भी उन्हें मात नहीं दे सकता. डांस क बदौलत ही सपना आज इस मुकाम पर हैं लेकिन डांस के साथ-साथ सपना अपने स्टाइल के लिए भी जानी जाती है. यही वजह है कि वो अपने लुक्स के साथ एक्सपेरीमेंट करती रहती हैं. लिहाजा स्टेज पर ये हसीना पहनकर पहुंच गई साड़ी और फिर गदर डांस से सबके होश उड़ा दिया साड़ी में सपना की खूबसूरती और मूव्स देख हर कोई हिल गया और देखने वाले बस उन्हें देखते ही रह गए.

मां के कहने पर सूट पहनकर ही परफॉर्म करती हैं सपना
सपना चौधरी स्टेज पर हमेशा सूट पहनकर ही डांस क्यों करती हैं हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका जवाब दिया. उन्होंने बताया कि ये फैसला उन्होंने अपनी मां के कहने पर लिया है जिन्होंने उनसे कहा था कि हर तरीके की बदसलूकी से बचना है तो सूट सलवार ही पहनना और इस बात को सपना ने गांठ बांध लिया. सपना के सूट काफी फेमस है लड़कियां उनके स्टाइल को खूब कॉपी करती हैं.