पटरी छोड़कर सूखे खेतों में जा घुसी मालगाड़ी, 25 डिब्बे और 3 इंजन क्षतिग्रस्त, देखें VIDEO  

0
13

जगदलपुर / छत्तीसगढ़ के किरंदुल- कोत्तावालसा रेललाइन के जगदलपुर सेक्शन में सोमवार शाम डिलमिली स्टेशन में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मालगाड़ी दंतेवाड़ा के किरंदुल से लौह अयस्क भरकर विशाखापट्नम जा रही थी ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी लूप लाइन को पार कर खेत में जा घुसी। दुर्घटना लूपलाइन में होने के कारण स्टेशन की मेन लाइन के साथ अन्य दो लाइनों को नुकसान नहीं हुआ है। दोहरी लाइन होने से रेलों की आवाजाही जारी है। इस कारण रेल आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। इस दुर्घटना में मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरकर बुरी तरह से तहस- नहस हुए हैं।    दुर्घटना के समय मालगाड़ी में सिर्फ ड्राइवर ही सवार था जिसे मामूली खरोच आई है।  

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद ड्रायवर ने जो बयान दिया है उसके मुताबिक इंजन ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर ट्रैक से उतर गया। इस रेल खंड में कई ढ़लान हैं जिसकी वजह से मालगाड़ी की गति तेज थी और लगभग 25 डिब्बे पटरी से उतर कर ट्रैक से करीब 25 फीट दूर तक पटरी किनारे सूखे खेतों में पहुंच गए। घटना की जानकारी के बाद रेल खंड के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।रेल दुर्घटना की खबर मिलने के बाद किरंदुल और कोरापुट से रिलीफ ट्रेनें घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गईं। वाल्टेयर रेलमंडल मुख्यालय से अधिकारियों की टीम भी पहुंच रही है। ज्ञात हो कि तीन साल पहले भी इसी स्थान पर पहले भी मालगाड़ी इसी तरह दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। किरंदुल- कोत्तावालसा रेललाइन पर यहां से 35 किमी दूर जगदलपुर रेलखंड के डिलमिली स्टेशन में सोमवार शाम करीब पांच बजे यह हादसा हुआ।

ये भी पढ़े : काम की खबर : कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जरूरी है रजिस्ट्रेशन, इस दस्तावेज के बिना नहीं लगेगा कोरोना का टीका , खबर में जाने पूरी डिटेल