Site icon News Today Chhattisgarh

पढ़ना ज़रूरी है: हरदा में मायका, खंडवा में ससुराल, देवास में परीक्षा केंद्र, शादी के एक घंटे बाद परीक्षा के लिए रवाना, पति ने किया इन्तज़ार दिलाया एक्ज़ाम…

भोपाल:- मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 17 फरवरी से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुईं. देवास जिले के खातेगांव के एक परीक्षा केंद्र पर नज़ारा प्रेरणा देने लायक था. यहां बाकी परीक्षार्थियों की भीड़ के बीच एक सजी धजी दुल्हन आती दिखी. पहले तो लोग समझ नहीं पाए. सबने कौतूहल से देखा फिर माजरा समझते देर नहीं लगी. ये दरअसल छात्रा ही थी जो परीक्षा देने आयी थी.

शादी की रस्में सुबह 4:00 बजे तक चलीं उसके बाद विदाई हुई. सुबह पांच बजे रजनी विदा होकर खंडवा जिले के पडल्या गांव में अपने ससुराल पहुंचीं और फौरन ही वहां से अपने पति के साथ परीक्षा देने के लिए रवाना हो गयीं. परीक्षा केंद्र देवास जिले के खाते गांव में था जो ससुराल से पूरे 150 किमी दूर था. शादी और सफर की थकान को दरकिनार कर नये ब्याहे दूल्हा-दुल्हन दोनों खातेगांव के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर पहुंच गए. रजनी ने बताया उस का इंग्लिश का पेपर था.

रजनी ने बताया कि शादी की तारीख जब तय हुई थी जब उसकी परीक्षा तारीख की घोषणा नहीं हुई थी. जैसे शादी करना जरूरी है वैसे शिक्षा भी उसी के साथ जरूरी है. अच्छी शिक्षा प्राप्त करना ही मेरा सपना है. इसलिए विदाई के 1 घंटे बाद ही मैं परीक्षा के लिए निकल आई. इसमें मायके और ससुराल पक्ष के परिवार ने मेरा साथ दिया. वहीं पति भी सात फेरे के वचनों को निभाते हुए मेरे साथ यहां आए. रजनी कहती हैं जीवन में आगे बढ़ना है तो पढ़ाई जरूरी है.

Exit mobile version