महासमुंद / छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के गढ़बेढ़ा इलाके से पुलिस ने तीन युवकों को भारी मात्रा में नकली नोट के साथ धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास से कलर प्रिंटर, कैची, ब्रांड पेपर, 3 मोबाइल भी जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ कर रही है। आरोपियो के पास से 2 हजार ,5 सौ ,2 सौ ,1 सौ और 20 रुपये के नकली नोट भारी मात्रा मे जब्त किये गए है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला पिथौरा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने तीन लोगों को नकली नोट खपाते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 4 लाख 32 हजार 860 रुपए का नकली नोट जब्त किया है। साथ ही कलर प्रिंटर, कैची, ब्रांड पेपर, 3 मोबाइल भी जब्त किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यू ट्यूब से वीडियो देखकर नकली नोट बनाना सीखा है। पकड़े गए तीनों आरोपी आरंग और रायपुर के रहने वाले हैं।