समुद्र में छलांग, बाइसेप्स-एब्स के बाद राहुल गांधी का फिर दिखा अलग अंदाज , 9 सेकेंड में 13 पुशअप्स मारकर छात्र-छात्राओं को दिखाया फिटनेस का दम , वीडियों हो रहा वायरल

0
9

नई दिल्ली / कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं | चाहे वह बयानबाजी को लेकर हो या फिर किसी अन्य काम को लेकर | लोग उनके बारे में बात करते रहते हैं | एक बार फिर कांग्रेस सांसद सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं | उनका एक वीडियों खूब वायरल हो रहा है  | दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों तमिलनाडु दौरे पर हैं | इस दौरान सोमवार को वह कन्याकुमारी पहुंचे | यहां रोड शो करने के बाद राहुल गांधी युवा छात्र-छात्राओं से मिले | इस दौरान कांग्रेस नेता काफी अलग अंदाज में नजर आए | सबसे पहले राहुल गांधी एक छात्र के साथ आइकिदो परफॉर्म करते नजर आए | इसके बाद एक छात्र ने उन्हें पुशअप्स करने की अपील की | इस पर राहुल गांधी ने मंच पर छात्र के साथ पुशअप लगाए | वीडियो में राहुल गांधी 9 सेकेंड में 13 बार नॉनस्टाप पुशअप्स मारे | 

50 साल के राहुल गांधी ने हाल ही में मछुआरों के साथ समुद्र में छलांग लगा दी। इसकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए। इसके बाद उनकी एक और तस्वीर खूब वायरल हुई, जिसमें वो समुद्र में गोता लगाने के बाद भीगी टीशर्ट में दिखाई देते हैं। इसमें भी उनकी फिटनेस दिखती हैं। यहां तक की उनके एब्स भी दिखते हैं। उनकी फिटनेस को लेकर खूब चर्चा होती है। इंटरनेट पर इसके लिए उनकी खूब तारीफ की जाती है।