लखनऊ (वेब डेस्क):- उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो तीन सवारी बिना किसी चालान के बाइक पर चल सकेंगी.” उन्होंने दावा किया कि अगर उनकी सरकार ऐसा नहीं कर पाई तो वे जीप और ट्रेनों पर भी जुर्माना लगाएंगे.” ओमप्रकाश राजभर ने सवालिया लहजे में कहा कि,”एक ट्रेन में 70 सीटों पर 300 यात्रियों को ले जाती है और किसी का चालान नहीं होता है. अगर 3 लोग बाइक पर चलते हैं तो चालान क्यों होता है.”
गौरतलब है कि यूपी की 403 सीटों वाली विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. ऐसे में राजभर का ये बयान सुर्खियां बटोर रहा है. इससे पहले यूपी के 2017 विधानसभा चुनाव में राजभर की पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. तब SBSP ने आठ सीटों पर चुनाव लड़ा और चार पर जीत हासिल की थी. इसके बाद राजभर को यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. लेकिन कुछ ही महीने बाद, उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार पर अपनी पार्टी की उपेक्षा करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया था.
2019 के लोकसभा चुनाव संपन्न होने के एक दिन बाद उन्हें कैबिनेट से भी हटा दिया गया था. क्योंकि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजभर ने कहा था कि बीजेपी के सदस्यों को जूतों से “पीटा” जाना चाहिए.