छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पाए गए अब कोरोना पॉजिटिव , प्रदेश में तेजी से हो रहा है कोरोना संक्रमण का फैलाव

0
12

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है | प्रदेश के अलग अलग इलाकों से रोजाना दर्जनों मरीजों की पुष्टि हो रही है | इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है | नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है | धरमलाल कौशिक में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के लक्ष्ण नजर आ रहे थे | जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था | जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है | फ़िलहाल अस्पताल में कौशिक का इलाज  जारी है | 

अब उनके संपर्क में आए अन्य लोगों के जांच सैम्पल लिए जायेंगे | स्वास्थ्य विभाग यह पता लगाने का प्रयास कर रही है इनके सम्पर्क कौन- कौन आया है | राज्य में लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है | विभाग की ओर से जोर दिया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की जा सके | लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों को भी हैरत में डाल दिया है | प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 11 हजार के करीब पहुँच गया है | अकेले राजधानी अब तक 3 हजार 736 कोरोना संक्रमित मिले हैं | रायपुर में अब तक कोरोना से 34 लोगों की मौत हो चुकी है | वही प्रदेश में कोरोना से अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है |