Site icon News Today Chhattisgarh

लॉरेंस बिश्नोई को हीरो बताने वाली टी-शर्ट बेच रहे Meesho, Flipkart, यूजर्स ने कहा- ‘महिमामंडन बंद करो’

Lawrence Bishnoi: ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफ़ॉर्म मीशो ने लॉरेंस बिश्नोई को ‘हीरो’ के तौर पर दिखाने वाली टी-शर्ट बेचने के बाद आलोचनाओं का सामना करने वाली रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया दी है. इस लिस्टिंग ने सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच नाराज़गी पैदा कर दी है, जो मीशो की आलोचना कर रहे हैं कि वह अपने प्लैटफ़ॉर्म पर आपराधिक लोगों का महिमामंडन करने वाला सामान बेच रहा है. एक आधिकारिक बयान में, कंपनी ने कहा कि उसने अपनी वेबसाइट से प्रोडक्ट को हटा दिया है और ‘सुरक्षित व भरोसेमंद खरीदारी मुहैया करने के लिए प्रतिबद्ध है. मीशो के प्रवक्ता ने कहा,’हमने उत्पादों (टी-शर्ट) को हटाने करने के लिए फौरन कार्रवाई की है. मीशो अपने सभी यूजर्स के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद खरीदारी का मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.’

249 रुपये में फ्लिपकार्ट पर मौजूद:
जब हमने फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसे मशहूर ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म पर गैंगस्टर थीम वाले सामान की तलाश की, तो हमने पाया कि फ्लिपकार्ट ने भी इसे लिस्ट किया हुआ था. फ्लिपकार्ट पर टी-शर्ट 64 प्रतिशत छूट के बाद 249 रुपये में बेची जा रही है. दोनों डिज़ाइन में एक जैसी तस्वीर है जिसमें गैंगस्टर नारंगी रंग की टी-शर्ट और काली हुडी पहने हुए हैं.

‘ऑनलाइन कट्टरपंथ का उदाहरण’
यह मुद्दा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सामने आया है. लॉरेंस बिश्नोई को हीरो की तरह दिखाने वाली टी-शर्ट की तस्वीरें लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं और मीशो पर निशाना साधा. एक यूजर ने लिखा,’लोग @Meesho_Official और Teeshopper जैसे प्लैटफ़ॉर्म पर गैंगस्टर का सामान बेच रहे हैं. यह भारत के नवीनतम ऑनलाइन कट्टरपंथ का सिर्फ़ एक उदाहरण है.’ उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली टी-शर्ट की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें से कुछ में ‘गैंगस्टर’ शब्द भी शामिल था. ऐसी ही एक तस्वीर पर लिखा था ‘द रियल हीरो’. ये टी-शर्ट 166 रुपये से भी कम कीमत पर बिक रही हैं.

Exit mobile version