Lava ने चोरी-छिपे लॉन्च किया 7 हजार रुपये वाला धांसू Smartphone, डिजाइन भी एकदम चकाचक

0
103

Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. यह एक सस्ता फोन है, जिसमें 6.75 इंच की HD+ स्क्रीन, 8 कोर का प्रोसेसर, दो कैमरे पीछे की तरफ और कई और फीचर्स हैं. फोन का पिछला हिस्सा चमकदार है और यह तीन रंगों में आता है. आइए जानते हैं कि Lava Yuva Star 4G की कीमत क्या है, इसमें क्या-क्या खास है….

Lava Yuva Star 4G price in India
Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपये है. इसमें 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज है. आप इस फोन को काले, सफेद और बैंगनी रंग में खरीद सकते हैं. यह फोन देश के सभी मोबाइल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.

Lava Yuva Star 4G Specs
“Lava Yuva Star 4G फोन का पिछला हिस्सा चमकदार है और इसमें सेल्फी कैमरा के लिए एक छोटा सा कटआउट है. इस फोन में 6.75 इंच की HD+ स्क्रीन है, जो POCO C65 फोन जैसी ही है. इस फोन में UNISOC 9863A चिप लगा है, जो itel A05s फोन में भी है. इसमें 4GB रैम है और आप इसे 4GB और बढ़ा सकते हैं. साथ ही इसमें 64GB की मेमोरी है और यह एंड्रॉइड 14 Go ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

फोन में दो कैमरे हैं, जिनमें से एक 13 मेगापिक्सल का है और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसे 10 वाट की चार्जर से चार्ज किया जा सकता है, ये Tecno Spark Go 2024 फोन जैसा ही है.