LATEST NEWS : क्रिकेट ग्राउंड पर भी ‘पुष्पा’ का जलवा, विकेट झटक ब्रावो ने दिखाई Dance स्टेप, और भी खिलाड़ी बन गए ‘अल्लू अर्जुन’

0
8

अल्लू अर्जुन अभिनीत ‘पुष्पा’ केवल सिने प्रेमियों और दर्शकों के बीच ही लोकप्रिय नहीं है, बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों के भी सिर चढ़कर बोल रहा है। आलम यह है कि अभिनेता अल्लू अर्जुन का स्टाइल खेल के मैदान में भी नजर आने लगा है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि भारतीय खिलाड़ियों के अलावा दुनिया के दूसरे देश के टीमों के खिलाड़ियों में भी ‘पुष्पा…झूकेगा नहीं साला’ बेहद लोकप्रिय हो चला है।

पुष्पा फिल्म से अल्लू अर्जुन का फेमस डासिंग स्टाइल क्रिकेट के मैदान पर विकेट सेलिब्रेशन में नजर आ रहा है। जी हां ऐसा ही बांग्लादेश में खेली जा रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मुकाबले में देखने को मिला। अपने मजेदार सेलिब्रिशन स्टाइल के लिए जाने जाने वाले कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कोमिला विक्टोरियंस और फॉर्च्यून बरिसल के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला।

‘पुष्पा’ का यह गीत ‘तेरी झलक अशर्फी’ का जुनुन भी पूरी दुनिया में धूम मचा रहा है। देश और दुनिया के कई खिलाड़ी ‘अल्लू अर्जुन’ की उस स्टाइल को कॉपी ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल करने से भी नहीं चूक रहे हैं।

डेविड वार्नर की तो पूरी फैमिली ही पुष्पा के रंग में रंगी हुई है। अभी हाल ही में वार्नर की बेटियों ने ‘सामी’ वाले सॉन्ग पर रश्मिका मंधाना के डांस को कॉपी किया था, जिसका वीडियो वार्नर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी।