दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पहले वैक्स स्टेच्यू का यहां हुआ अनावरण, देखकर हो जाएंगे इमोशनल

0
7

नई दिल्ली / बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से आज पूरा देश आहत है। उनके निधन को तीन महीने बीत चुके हैं लेकिन उनके फैंस और परिवार आज भी उन्हें यादकर भावुक होते हैं। इस केस में अब अलग-अलग कई एंगल पर जांच की हो रही है। सीबीआई से लेकर ईडी और एनसीबी जैसी देश की तीन बड़ी जांच एजेंसीज इस केस को हैंडल कर रही हैं। सुशांत के फैन्स सोशल मीडिया पर उन्हें न्याय मिलने की मांग कर रहे हैं। साथ ही लंदन के मैडम तुसाद में सुशांत का वैक्स स्टेच्यू बनवाने की मांग भी की जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन पिटीशन भी शुरु की है। इसी बीच सुशांत के एक फैन ने उनका वैक्स स्टेच्यू बनाया है।

https://twitter.com/officiakatrina/status/1306531836823130112?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1306531836823130112%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fentertainment%2Fbollywood-sushant-singh-rajput-first-wax-statue-unveiled-in-west-bengal-fans-twitter-741686

पश्चिम बंगाल के आसनसोल के कलाकार सुसांता रे ने अपने हीरो यानी सुशांत सिंह राजपूत का एक वैक्स स्टैच्यू बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सुशांत का पहला वैक्स स्टैच्यू है। एक्टर के स्टैच्यू का अनावरण 17 सितंबर को किया गया। इस स्टेच्यू को देखकर सुशांत के फैन्स आश्चर्यचकित हो गए हैं क्योंकि स्टेच्यू बिल्कुल असली लग रहा है। बताया जा रहा है कि सुशांत के इस स्टैच्यू को म्यूजियम में रखा जाएगा। वहीं ये म्यूजियम आम जनता के लिए भी खुला रहेगा।

ये भी पढ़े : अमानवता की तस्वीर, 5 दिन से मासूम शिशु का शव मर्चुरी रूम में रख कर भूले, ना पुलिस को सूचना दी ना पोस्टमार्टम करवाया, जांच में जुटी पुलिस