Lata Mangeshkar Last Rites: राजकीय सम्मान के साथ शाम 6:30 बजे होगा लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार, अंतिम दर्शन करने पहुँचे अमिताभ बच्चन

0
13

पूरी दुनिया के दिलों पर राज करने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज मुंबई में निधन हो गया है. वह पिछले 29 दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. लता जी के निधन के बाद देश में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है, अब दो दिन तक तिरंगा ध्वज आधा झुका रहेगा. 

शाम 6.30 बजे शिवाजी पार्क में होगा अंतिम संस्कार

लता जी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है. उनका पार्थिव शरीर दोपहर साढ़े 12 बजे घर लाया जाएगा. वहीं, शाम को 6.30 बजे शिवाजी पार्क में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. लता जी मिलिट्री वाहन में अंतिम यात्रा पर रवाना होंगी.

अंतिम दर्शन के लिए अमिताभ बच्चन पहुँचे

लता मंगेशकर को आखिरी अलविदा कहने के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन उनके घर प्रभुकुंज पहुंच गए हैं. अमिताभ बच्चन के साथ उनके बेटी श्वेता बच्चन भी प्रभुकुंज पहुंची है. उनके अलावा डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी लता दीदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे हैं.