Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का कल आखिरी दिन , सैकड़ों उम्मीदवारों का नाम वोटिंग लिस्ट से गायब , पसोपेश में पंचायती नेता , शिकवा शिकायते नहीं सुलझी   

नईम खान / 

मुंगेली / त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल करने का अंतिम समय 6 जनवरी निर्धारित की गई है | ऐसे में उन प्रत्याशियों के माथे में अब चिंता की लकीरें दिखाई पड़ रही है जो पंच सरपंच के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं मगर मतदाता सूची से उनका नाम रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है या सूची किसी तरह की अन्य कोई त्रुटि जिससे ये लोग चुनाव अपने वार्ड या पंचायत में नही लड़ पाएंगे  

हालांकि अब इसे मतदाता सूची की त्रुटि कहा जाए या षड्यंत्र का हिस्सा यह एक सवाल जरूर है | जिसका खामियाजा कई ऐसे मतदाता भुगतेंगे जो कि मतदाता सूची में नाम नहीं होने या त्रुटि होने की वजह से मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकेंगे | वहीं चुनाव लड़ने वाले मतदाताओं के लिए यह किसी बड़े झटका से कम नही है | जो कि चुनाव मैदान में उतरने वाले थे मगर मतदाता सूची में त्रुटि होने या नाम गायब होने की वजह से चुनाव नहीं लड़ सकेंगे | इन सबके बीच में सबसे चौंकाने वाली बात और हद तो तब हो गई है जब जिले के जनपद पंचायत मुंगेली के ही ग्राम पंचायत खाम्ही कुर्मी के वर्तमान सरपंच सहोदरा बंजारे नामांकन भरने पहुची तो ही उनका नाम ही नही था साथ मे उनके परिवार के करीब 19 लोगो का नाम सूची से गायब हो गया है जो कि नाम जोड़वाने के लिए जिला कलेक्टर के समक्ष पहुंची | 

https://youtu.be/fhAZ-HEmTXk

इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने कहा है की मतदाता सूची में त्रुटि से संबंधित बड़ी संख्या में शिकायत प्राप्त हुई है जिसे गंभीरता से लेते हुए रजिस्ट्रेशन अधिकारी को सूचित किया गया है वहां से जो प्रतिवेदन आएगा उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी | इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस संबंध में निर्वाचन आयोग को सूचना गई है जैसा निर्देश प्राप्त होगा उसी के अनुसार कार्य किया जाएगा | वही कलेक्टर ने यह भी कहा है मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से पहले दावा आपत्ति व निराकरण के लिए समय निर्धारित किया गया था उस समय जो शिकायत प्राप्त हुआ उसका निराकरण भी किया गया | 

Exit mobile version