हेडमास्टर के लिए 6421 पदों पर भर्ती की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकेंगे अप्लाई

0
17

बिहार लोक सेवा आयोग ने हेडमास्टर के 6421 पोस्ट के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. पहले इन पदों पर कैंडीडेट्स 28 मार्च तक अप्लाई कर सकते थे, लेकिन अब इन पदों पर 11 अप्रैल, 2022 तक अप्लाई किया जा सकता है.
BPSC ने हेडमास्टर पोस्ट के एप्लिकेशन में सुधार की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है.

Jobs In Raipur, Recruitment Support Service, Job Recruitment, Recruitment  Work, Staffing Services, Advertisement Response Management in New Rajendra  Nagar, Raipur , Raipur Associates & Accountancy | ID: 21976770497

कैंडीडेट्स अब 18 अप्रैल तक इन पदों के लिए फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. पहले इसकी अंतिम तिथि 4 अप्रैल, 2022 तक थी. कैंडिडेट्स इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर विजिट कर सकते हैं.
बिहार पीएससी के हेडमास्टर पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसदी मार्क्स के साथ पोस्ट ग्रेजुएट किया होना आवश्यक है. इसके साथ ही उनका शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

Google For Jobs is Now Live in Search Results

एज लिमिट
2022 में हेडमास्टर पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडीडेट का 01.08.2021 तक 31 से 47 वर्ष के बीच होना आवश्यक है.

सैलरी
बिहार लोक सेवा में हेडमास्टर पोस्ट पर कैंडीडेट को 35,000 रुपये प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी.

How to Find the Job Openings No One Knows About

कैसे करें आवेदन
बिहार पीएससी के हेडमास्टर पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट को सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर जाना होगा. जहां वे होम पेज पर दिए गए लिंक से लॉगिन कर सकते हैं. इस लॉगिन क्रेडेंशियल के साथ आप फॉर्म भर सकते हैं. यहां आप अपने डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर फीस का भुगतान कर सकते हैं.