तारे खबर में: अंतरिक्ष में मिली अब तक की सबसे बड़ी गैलेक्सी,लंबाई है 1.63 करोड़ प्रकाश वर्ष,शोधार्थी मार्टिन ओई और उनके साथियों की खोज, और क्या है ख़ास पढ़े खबर…

0
10

नई दिल्ली:- अंतरिक्ष में अब तक की सबसे बड़ी गैलेक्सी (Galaxy) खोज ली गई है. यह असल में एक मॉन्स्टर गैलेक्सी है. हमारी आकाशगंगा से 100 गुना ज्यादा चौड़ी हमारे सौर मंडल से 300 करोड़ प्रकाशवर्ष दूर. इसका नाम है अल्सियोनियस. यह एक विशालकाय रेडियो गैलेक्सी है.जो अंतरिक्ष में 5 मेगापारसेक्स में फैली है. इसकी लंबाई 1.63 करोड़ प्रकाश वर्ष है. यह अब तक खोजी गई अंतरिक्ष की सबसे बड़ी आकृति है.

इसे खोजने के बाद अंतरिक्ष विज्ञानियों को लगता है कि उन्हें अंतरिक्ष के बारे में बहुत कम ज्ञान है. अंतरिक्ष में रहस्यों का खजाना है. अल्सियोनियस के इस बड़े आकार के पीछे की वजह खोजी जा रही है. इसके अंदर कई बड़े ब्लैक होल्स हैं. तेजी से चलने वाले आवेषित कण हैं जो रेडियो तरंगों को इंटरगैलेक्टिक मीडियम बनकर इधर से उधर ले जा रहे हैं.

The Herschel Space Observatory has shown that galaxies with the most powerful, active, supermassive black holes at their cores produce fewer stars than galaxies with less active black holes. (Photo by: Universal History Archive/Universal Images Group via Getty Images)

अल्सियोनियस से निकलने वाले जेट स्ट्रीम भी बहुत बड़े हैं. इसलिए इन्हें जायंट रेडियो गैलेक्सी कहते हैं. फिलहाल इनके इतने बड़े होने की वजह पता नहीं है. इसे खोजा है लीडेन यूनिवर्सिटी के पीएचडी शोधार्थी मार्टिन ओई और उनके साथियों ने की है. वो अब इसकी बनावट और रचना से संबंधित रहस्यों का खुलासा करने में लगे हैं.

The Orion Nebula. Taken in Nerja. Andalusia. South of Spain.

अल्सियोनियस एक ग्रीक शब्द है. जो हरक्यूलिस का विशालकाय दुश्मन था. इसका शाब्दिक मतलब होता है विशालकाय पुठ्ठा.आकाशगंगा में इतने ढेर सारे तारे हैं, जिनका वजन हमारे सूरज से अरबों गुना ज्यादा है. इसके अंदर मौजूद ब्लैक होल 40 करोड़ सोलर मास के बराबर है.