जबलपुर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कनिष्क होटल का तोड़ा गया अवैध निर्माण, देखे वीडियो

0
6

जबलपुर / मध्यप्रदेश शासन द्वारा मध्य प्रदेश में भू-माफियाओं एवं चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं। प्रशासन, पुलिस तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

https://youtu.be/2O0TieyeSUs

इसी क्रम में आज दिनांक 13-11-2020 को कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में रसल चैक स्थित कनिष्क होटल जिसे नया मौहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक के द्वारा खरीदा गया है। वर्तमान में उक्त बिल्डिंग में ‘‘अपना हेंग आउट कैफेे एण्ड रेस्टोरेंट एवं अग्निबाण अखबार का कार्यालय संचालित है। ‘‘अब्दुल रज्जाक के द्वारा खरीदी हुयी उक्त बिल्डिंग के चैथे माले का कुछ हिस्से में एवं चैथे माले के ऊपर अवैध निर्माण कराया गया है जिसे चिन्हित करते हुये तोड़ा जा रहा है, उल्लेखनीय है कि नया मौहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक के विरूद्ध पूर्व में एन.एस.ए. की कार्यवाही की जा चुकी है।

ये भी पढ़े :छत्तीसगढ़ के इस युवक को NCRB ने सिखाया सबक, भेजा गया जेल, युवती का पोर्न वीडियो बनाने के मामले का लिया स्वत: संज्ञान, देखे वीडियो

विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार (भा.पु.से.), एस.डी.एम. अधारताल रिषभ जैन, एस.डी.एम. रांझी दिब्या अवस्थी, तहसीलदार स्वाति सूर्या, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी. भारद्वाज, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल अशोक तिवारी, उप पुलिस यातायात मधुकर चैकीकर, पंकज परमार सहित थाना प्रभारी ओमती, बेलबाग, सिविल लाइन, केण्ट, भेड़ाघाट, पाटन, थाने के बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी अतिरिक्त बल के साथ तथा नगर निगम के भवन अधिकारी अजय शर्मा अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर, मौजूद थे।