
नई दिल्ली। भगोड़े बिजनेसमैन ललित मोदी के भाई और कारोबारी समीर मोदी को साकेत कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस ने कोर्ट से 3 दिन की रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड मंजूर की। समीर मोदी को गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया गया था।
क्या है मामला?
- समीर मोदी, मोदी इंटरप्राइजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर, मोदी केयर फाउंडेशन और कलरबाग कॉस्मेटिक के संस्थापक हैं।
- उनके खिलाफ 2019 के दुष्कर्म और धमकी के मामले में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में केस दर्ज है।
- शिकायतकर्ता महिला ने 10 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायतकर्ता के आरोप
- समीर मोदी ने 2019 से लगातार शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।
- दिसंबर 2019 में पहली बार घर बुलाकर शारीरिक शोषण किया।
- महिला का दावा है कि समीर ने फैशन और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री में करियर बनाने का वादा किया था।
- जब शादी का दबाव डाला गया तो महिला और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकियां दी गईं।
समीर मोदी का पक्ष
- समीर मोदी का कहना है कि यह केस झूठा और पैसों की वसूली के लिए रची गई साजिश है।
- उनकी टीम ने बयान जारी कर बताया कि महिला ने उनसे 50 करोड़ रुपये की मांग की थी।
- 8 और 13 अगस्त को पुलिस अधिकारियों के सामने सबूत भी पेश किए गए थे।
- वकीलों का आरोप है कि बिना तथ्यों की जांच के जल्दबाजी में गिरफ्तारी की गई है।
वकीलों का बयान
“यह कानून का दुरुपयोग है। हमें न्यायपालिका और जांच एजेंसियों पर भरोसा है कि सच्चाई सामने आएगी।”