Friday, September 20, 2024
HomeNationalउज्जैन में महाशिवरात्रि पर गर्भगृह में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, वीआईपी को भी...

उज्जैन में महाशिवरात्रि पर गर्भगृह में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, वीआईपी को भी बाबा महाकाल के बाहर से ही दर्शन करने होंगे, लाखो शिव भक्त अभी से जुटने लगे महाकालेश्वर मंदिर में 

उज्जैन वेब डेस्क / इस बार महाशिवरात्रि पर महाकाल बाबा के गर्भगृह में भक्तों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। दर्शन की ये व्यवस्था शासन के निर्देशानुसार की गई है | उज्जैन के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने महाशिवरात्रि की तैयारियों का जायजा लिया | उन्होंने बैठक में प्रशासनिक अफसराें की काफी हद तक चिंता दूर कर दी है | दरअसल अब वीआईपी भी भीतर जाकर गर्भगृह में दर्शन नहीं कर पाएंगे, लिहाजा अफसरों के समक्ष प्राेटाेकाॅल का भी झंझट नहीं रहेगा।

हप्ते भर से महाशिवरात्रि पर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश काे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। मंदिर समिति ने इसका निर्णय शासन स्तर पर छाेड़ दिया था। इधर, इस बिंदू पर शासन की मंशा स्पष्ट हाे जाने के बाद अब मंदिर प्रशासन का जाेर सामान्य श्रद्धालुओं काे कम समय में दर्शन करवाने पर है | ताकि उन्हें ज्यादा वक्त तक कतार में नहीं लगना पड़े। मंदिर समिति ये मानकर चल रही हैं कि सामान्य श्रद्धालु काे कम से कम एक से सवा घंटे में महाकाल के दर्शन हाे सकेंगे।

महाकालेश्वर मंदिर की लड्डू प्रसादी देशभर के भक्तों में काफी प्रसिद्ध है। इस बार महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ काे ध्यान में रखते हुए अभी से ही लड्डू प्रसादी जोर – शोर से बनाई जा रही है | इसकी आपूर्ति बनाए रखने के लिए व्यापक प्रयास किये गए हैं | प्रशासक एसएस रावत के मुताबिक सामान्य दिनाें में 15 से 16 क्विंटल तक लड्डू प्रसादी उपलब्ध होती है | लेकिन महाशिवरात्रि पर्व के लिए 125 क्विंटल लड्डू प्रसादी तैयार करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि परिस्थिति व जरूरत अनुसार तत्काल प्रसादी तैयार करने की व्यवस्था भी की गई है | उन्होंने यह भी बताया कि महाकाल का विशेष श्रंगार आकर्षण का केंद्र होगा | 

महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की जुटने वाली भीड़ के मदद्देनज़र कड़ा बन्दोबस्त किया गया है | श्रद्धालुओं के जूते-चप्पल छाेटे लाेडिंग वाहनाें से लाए जाएंगे, इसके लिए टोकन नंबर मिलेंगा | श्रद्धालुओं काे कतार में लगने से पहले अपने जूते-चप्पल हरसिद्धि मार्ग पर बने काउंटराें पर जमा करने हाेंगे। जब श्रद्धालु दर्शन कर मंदिर के निर्गम द्वार से बाहर निकलेंगे ताे उन्हें यहाँ मुहैया कराया जायेगा | महाशिवरात्रि के दौरान मंदिर के बाहरी क्षेत्र में प्रसाद एवं अन्य सामग्री के लिए स्टॉल भी लगाया गया है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img