छत्तीसगढ़ के महासमुंद में लाखों का गुटखा बरामद ,  लॉकडाउन में ऊँची कीमत में बेचा जा रहा था अवैध माल , पुलिस की बड़ी करवाई , गोदाम में छापेमारी , एक आरोपी गिरफ्तार , देखे वीडियों 

0
8

रिपोर्टर – अरविंद यादव 

महासमुंद / छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना थाना द्वारा छापामार कार्यवाही कर भारी मात्रा में गुटखा और तंबाकू जब्त किया गया है | जब्त गुटखा व तंबाकू की कीमत 49 लाख 74 हजार रुपए आंकी गई है | एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि लॉकडाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम हबेकांटा स्थित गोदाम में भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा का भंडारण कर रखा गया है | सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने गोदाम की घेराबंदी कर दबिश दी | यहां आरोपी 24 वर्षीय पुरंदर पटेल उर्फ छोटू शिव प्रसाद को धर दबोचा | 
 

गोदाम पर पुलिस ने भारी मात्रा में केपी ग्रुप राजश्री पान मसाला 110 सफेद नीले रंग की प्लास्टिक बोरी में भरा पाया |  इसके अलावा राजश्री पान मसाला, 1350 पाउच ,  तंबाकू व तीन सफेद मठमैले प्लास्टिक बोरी में रखे 2400 तीर्थराज तंबाकू जब्त किया गया |  पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 49 लाख 74 हजार रुपए कीमत की नशीली सामग्री जब्त कर आईपीसी की धारा 188, 269, 270  के तहत आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया है | 

https://youtu.be/YM9lklR2rx8