शादी हॉल के कमरे की खिड़की तोड़ नगदी समेत लाखों का सामान किया पार, घटना सीसीटीवी में कैद

0
9

रायपुर। बीती रात रायपुर के छेरीखेड़ी स्थित मैरिज हॉल से अज्ञात चारों द्वारा नगदी समेत लाखों रूपये की चोरी कर ली। मामला छेरीखेरी थाना छेत्र का है जहां बीती रात विस्लिंग वुड शादी हॉल में शादी का फंग्सन चल रहा था। ओडिशा से लड़की पक्ष के लोग आकर ठहरे हुए थे, जहां से अज्ञात चोरों ने चोरी को अंजाम दिया।

बीती रात विस्लिंग वुड शादी हॉल में लाखों की चोरी की घटना हुई। शादी के दौरान आधी रात को 2 अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिनकी तस्वीर शादी हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

जानकारी के मुताबिक धमतरी निवासी कारोबारी के लड़के की शादी के एक दिन पहले संबलपुर ओडिशा से लड़की पक्ष के लोग आकर ठहरे हुए थे। मैरिज हॉल के लॉन में संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान जब कुछ लोग कमरे में गए तब चोरी का खुलासा हुआ। कमरा नंबर 808 और 809 की पीछे तरफ से चोरों ने खिड़की का कांच तोडकर अंदर घुसे है और वहां रखे करीब 50-60 हजार नगदी समेत 5 आईफोन समेत एक टैब लेकर फरार हो गए।