दो पैरों से लाखो की कमाई, पैरों की जोड़ी इतनी सुन्दर की बस देखते ही रहा जाइये, सोशल मीडिया पर पैरों की तस्वीर डालकर लाखों रुपये महीना कमाती है ये मॉडल, आप भी देखे इन चरणों को

0
12

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / आमतौर पर चेहरे की सुंदरता से लोग मोहित होते है | फिल्मो में भी चेहरे और कद काठी जिसे फिगर कहा जाता है उसका बोलबाला है | लेकिन एक मॉडल ने अपने पैरों की खूबियों से लोगों का मन मोह लिया है | वो इससे हर माह लाखो रुपए कमा रही है | सोशल मीडिया के इस दौर में आजकल बहुत से लोग इंटरनेट पर फूड ब्लॉगर, टीचर, जिम एक्सपर्ट, टॉय समीक्षक बनकर पैसा कमा रहे हैं |

कोरोना वायरस के कारण लोग अभी भी अपने घरो में कैद है | वे इसके चलते पहले के मुकाबले सोशल मीडिया पर ज्यादा निर्भर हो गए हैं | नतीजतन सोशल मीडिया में इंटरनेट के इस्तेमाल में भी बढ़ोतरी हुई है | यह बदलाव दुनिया भर के सामग्री निर्माताओं के लिए वरदान साबित हो रहा है | इसी कड़ी में मॉडल जॉर्जिया ने भी इंटरनेट को कमाई का ऐसे ही हथियार बनाया | वो सिर्फ अपने पैरों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर लाखों रुपये कमा रही हैं |

मात्र 23 साल की जॉर्जिया इस दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है | वह एक मॉडल और एक रिसेप्शनिस्ट हैं | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्जिया सोशल मीडिया के माध्यम से पैसा कमाने के तरीकों पर मंथन कर रही थी | इसी दौरान उन्होंने अपने पैरों की तस्वीरें शेयर की | कुछ देर में ही लाखो लोग उसका दीदार करने लगे | इस पहल से पैसा कामाने का आइडिया सामने आ गया | जॉर्जिया ने अपने इस नए काम को लेकर कहा कि, “मैंने तय किया कि यह मेरे लिए एक मजेदार शौक और आमदनी का जरिया होगा | 

मुझे यह भी उम्मीद थी कि इससे मुझे कुछ आमदनी होगी | उन्होंने कहा, मैं हमेशा एक मॉडल बनना चाहती थी लेकिन खुद को वहां से बाहर निकालने से डरती थी | मैंने न्यूड तस्वीरों या फिर पोर्नोग्राफिक कंटेंट की जगह केवल अपने पैर की तस्वीरें पोस्ट करना शुरू कर दिया | अब यह लोगों को पसंद आने लगा है | इससे मुझे आमदनी भी होने लगी  है |

ये भी पढ़े : हरियाणा डांसर सुनीता बेबी के लटके- झटके देख बेकाबू हुए फैंस, भूल गए सपना चौधरी के ठुमके, देखे वीडियो

मॉडल जार्जिया ने जून महीने में खुद का एक पेज बनाया है | इस पर अभी 45,000 से अधिक लोग उन्हें फॉलो करते हैं | मॉडल अपने इसी अकाउंट पर अपने पैरों की तस्वीरें बेचकर हर सप्ताह £ 460 (43,000 रुपये) कमाती हैं. उसकी महीने की आमदनी एक लाख 70 हजार रुपये से ज्यादा है |