Site icon News Today Chhattisgarh

10 करोड़ 6 लाख की लागत से बनेगा भव्य माॅडल आवासीय महाविद्यालय मंत्री लखमा ने किया भूमि पूजन, अंतर्राज्यीय क्रिकेट स्पर्धा के समापन समारोह के मुख्यअतिथि रहे मंत्री

रिपोर्टर : रफीक खांन

सुकमा/  मंत्री छत्तीसगढ़ शासन कवासी लखमा ने सुकमा में 10 करोड़ 6 लाख की लागत से बनने वाले भव्य माॅडल आवासीय महाविद्यालय का मंत्री ने भूमि पूजन किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में पढ़कर यहां के युवा उच्च पदों पर आसीन हों । और सुकमा जिले की सेवा करे यही उनकी कामना है। मंत्री ने कहा कि शिक्षा के बिना इस क्षेत्र का विकास संभव नहीं है । इसलिए सुकमा जिले में बेहतर शिक्षा की व्यवस्था उनकी प्राथमिकता है। आज इसी का परिणाम है कि जगरगुण्डा भेज्जी जैसे अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पिछले डेढ़ दशक से बंद पड़़ी स्कूलों को पुनः खोलने का कार्य किया गया। मंत्री ने सुकमा में माॅडल काॅलेज के स्थापना के लिए जिलावासियों को बधाई देते हुए जिले के विकास में योगदान की आशा जताई। इस अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। शहीद बापूराव महाविद्यालय परिसर में बनने वाले इस भूमि पूजन अवसर पर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करण सिंह देव जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी नगर पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ साहू बोड्डू राजा दुर्गेश राय अपर कलेक्टर ओपी कोसरिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नुतन कुमार कंवर, शासकीय महाविद्यालय सुकमा के प्राचार्य एमके नर्मदा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।

वहीं बीते दिनों से चलती आ रही युवा जागृति क्लब सुकमा द्वारा आयोजित स्व. बलिराम यादव स्मृति अन्तर्राजीय क्रिकेट टूर्नामनेंट के फाइनल मुकाबले के समापन समारोह में मंत्री मुख्यअथिति के तौर पर शामिल रहे । प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 1 लाख 50 हजार प्रदत्त प्रमोद राठौर अभिषेक भदौरिया मोहम्मद अली गणमान्य नागरिक सुकमा के द्वारा दिए जाने वाले नगद किताबी कप के लिए बंगाल इलेवन बनाम हैदराबाद के बीच मुख्य फाइनल मुकाबला खेला गया । अंतर्राज्यीय क्रिकेट स्पर्धा सुकमा में हैदराबाद ने मारी बाजी|  स्वः बलिराम यादव स्मृति अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के फाइनल मुकाबले में वेस्ट बंगाल को हरा कर हैदराबाद ने फाइनल बाजी मार ली है । मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यअथिति में यह फाइनल समापन समारोह देर रात संपन्न करा लिया गया है ।

Exit mobile version