हॉस्टल के कमरे में मृत मिली लेडी सर्जन, कोरोना मरीजों का कर रही थी उपचार , इस डॉक्टर ने अपने व्यवहार से जीता कई मरीजों का दिल लेकिन जिंदगी की जंग में डाल दिए हथियार , पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया

0
9

वेल्लोर वेब डेस्क / देश में कोरोना वायरस की महामारी से जूझते हुए लॉकडाउन 3 की घोषणा के साथ ही एक कोरोना वारियर्स ने अपनी सांसे ही लॉकडाउन कर ली | उनकी लाश जब हॉस्टल में मिली तो कई डॉक्टरों की चीखे निकल गई | कोई इसे साजिश करार दे रहा था , तो कोई आत्महत्या | इस बीच कई डाक्टरों ने इस लेडी सर्जन की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग की | दरअसल अचानक इस कोरोना वारियर्स की मौत से डॉक्टर , मरीज और प्रशासन हैरत में है | 

सांकेतिक तस्वीर 

देश में कोरोना मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है | लॉकडाउन के बावजूद तमाम राज्यों में कोरोना संक्रमितों और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा हैं | कोरोना के मरीजों के उपचार में जुटे कोरोना कमांडोज संक्रमण के खतरे की परवाह किए बिना दिन-रात मरीजों को बचाने में जुटे हैं | लेकिन वक्त के आगे उनकी भी नहीं चल रही है | घटना एक लेडी डॉक्टर की अचानक मौत से जुडी है | तमिलनाडु के वेल्लोर में कोरोना के मरीजों के उपचार में जुटी मेडिकल की एक छात्रा की मौत का मामला सामने आया है |  वेल्लोर के किलापुक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पढ़ने वाली एक 22 साल की छात्रा हॉस्टल के कमरे में मृत पाई गई | सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा | 

ये भी पढ़े : सावधान : जारी है लॉकडाउन , रियायत भी कड़ाई भी , जानिए रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद

कई लोग इस मौत को अनहोनी करार दे रहे है | वही मौका ए वारदात से मिल रहे साक्ष्यों के आधार पर छात्रा के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है | हालांकि, पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है |  बताया जाता है कि शुक्रवार को छात्रा हॉस्टल के अपने कमरे से बाहर नहीं निकली. हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं ने किसी अनहोनी की आशंका से अलॉर्म बजा दिया | जब हॉस्टल की वॉर्डन आईं, छात्रा बेहोश पड़ी मिली | छात्रा को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |  

घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा |  पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है. छात्रा के परिजनों के अनुसार उसने गुरुवार की रात वॉट्सएप पर अपने माता-पिता से बात की थी | 

सांकेतिक तस्वीर 

परिजनों के अनुसार वह काफी तनाव में थी | मृतका हाउस सर्जन थी |  इस समय वह कोरोना वायरस के मरीजों का उपचार कर रही थी | कोरोना के मरीजों के उपचार से जुड़े किसी स्वास्थ्यकर्मी की मौत का यह प्रदेश में पहला मामला है | उधर डॉक्टर और मरीज अपने इस साथी की मौत से सदमे में है | दरअसल इस लेडी सर्जन के व्यवहार से लोग काफी खुश थे | फ़िलहाल पुलिस ने मृतक डॉक्टर का शव उनके परिजनों को सौप दिया है |