Site icon News Today Chhattisgarh

लेडी डॉक्टर ने किया क़त्ल, पहले दो बच्चे और पति को उतारा मौत के घाट फिर की खुदकुशी, मौके से सुसाइड नोट और क़त्ल की गवाही

नागपुर / महाराष्ट्र के नागपुर में एक लेडी डॉक्टर ने रोजाना की तरह सामान्यतः मरीजों की देखभाल की | लेकिन घर जाकर इतनी बिफरी की होश खो बैठी | अचानक उसने एक साथ तीन हत्याएं की | फिर खुद भी आत्महत्या कर ली | नागपुर से यह हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है | यहाँ महिला डॉक्टर ने पहले अपने पति और दो नाबालिग बच्चों की हत्या की | फिर खुद भी आत्महत्या कर ली | मौके पर पहुंची पुलिस ने सीन ऑफ़ क्राइम देखकर हैरानी जताई है |

पुलिस के मुताबिक लेडी डॉक्टर के पति धीरज और बच्चों के शव बेडरूम के बिस्तर पर पाए गए | जबकि डॉक्टर सुषमा का शव छत के पंखे से लटका मिला है | पुलिस ने बताया कि डॉक्टर सुषमा 60 साल की चाची ने जब उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला | इस महिला ने मामले की जानकारी पड़ोसियों को दी | संदेह होने पर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई | मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर सभी की लाशे दिखाई दी | कमरे के भीतर का खौफनाक मंजर देखकर पुलिस ने हैरानी जताई | फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया |

शुरुआती जांच में पता चला है कि डॉक्टर सुषमा ने पति और बच्चों को बेहोश करने के लिए खाने में कुछ दवाई या पदार्थ मिलाकर दिया था | पुलिस को घटनास्थल से दो सिरिंज और एक सुसाइड नोट मिला है | पुलिस को अंदेशा है कि लेडी डॉक्टर ने अपने दोनों बच्चों और पति को कोई दवा खिलाई जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई, फिर खुद भी पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली |

ये भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट के सुशांत मामले में सीबीआई जाँच के फैसले के बाद महाराष्ट्र में सियासी बयानबाजी तेज, बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मांगा गृहमंत्री का इस्तीफा, संजय राउत बोले- इस्तीफे की बात चली तो दिल्ली तक जाएगी

पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में डॉक्टर सुषमा ने लिखा है कि उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वो अपनी जिंदगी से खुश नहीं थी | लेकिन शेष तीन लोगों को मौत के घाट उतारने का कोई ठोस कारण सुसाइड नोट में नहीं लिखा है | इस घटना से पीड़ित परिवार भी हैरत में है | बताया जाता है कि डॉक्टर सुषमा राणे के पति इंजीनियरिंग कॉलज में प्रोफेसर है | उनके दो बच्चे थे. बड़े की उम्र 11 साल दूसरे पांच साल थी | परिवार बेहद खुश और तनाव मुक्त नजर आता था | ऐसे में डॉक्टर सुषमा ने इतना घातक कदम क्यों उठाया यह जाँच का विषय है | फ़िलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है | पीएम रिपोर्ट का पुलिस को इंतज़ार है |

Exit mobile version