Kurla Bus Accident: कुर्ला बस हादसे में बढ़ा मौत का आंकड़ा, 7 लोगों ने गंवाई जान, 42 घायल, ड्राइवर को लेकर बड़ा खुलासा

0
36

मुंबई: Kurla Bus Accident: मुंबई के कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन के अंबेडकर नगर में सोमवार (9 दिसंबर) की रात बेस्ट बस का भयानक एक्सीडेंट हुआ. बस ने सड़क पर चल रहे दर्जन लोगों और गाड़ियों को कुचल दिया. अभी तक की सूचना के अनुसार, इस हादसे में कुल 49 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 7 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.

सूत्रों के मुताबिक, जिस समय यह घटना हुई उस समय उस बस में 60 के करीब यात्री थे. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी और एक MSF (महाराष्ट्र सिक्योरिटी फोर्स) के जवान भी जख्मी हुए हैं. पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रशांत चव्हाण को भी चोटें आईं हैं, जबकि 20-25 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं हैं.

सूचना के अनुसार, आरोपी ड्राइवर संजय मोरे (54 साल) की नियुक्ति बीते एक दिसंबर को ही हुई थी. ड्राइवर को कॉन्ट्रेक्ट पर रखा गया था. आरोपी ड्राइवर को पहले बस चलाने का अनुभव नहीं था. बस लगभग सोमवार की रात 21:45 बजे कुर्ला रेलवे स्टेशन (पश्चिम) से साकीनाका जा रही थी. इस दौरान बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे स्पीड बढ़ गई और यह दर्दनाक घटना घटी.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत नजदीक के भाभा अस्पताल पहुंचाना शुरू किया. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची. पुलिस के अनुसार, घायलों का भाभा हॉस्पिटल, कोहिनूर हॉस्पिटल, सेवन हिल्स हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल और हबीब हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद विधायक महेश कुडालकर भी घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.