दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर क्षेत्र में सुरक्षाबलों का आतंकवाद-रोधी अभियान लगातार चौथे दिन भी जारी है। ऑपरेशन ‘अखल’ के नाम से चल रहे इस मिशन में अब तक तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जबकि चार जवान घायल हुए हैं।
इस ऑपरेशन की शुरुआत शुक्रवार को उस समय हुई जब सुरक्षा एजेंसियों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली। इसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
बीते तीन दिनों से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण गोलीबारी जारी है। रात भर गोलियों की तड़तड़ाहट और विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं। चिनार कोर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि ऑपरेशन अखल के दौरान आतंकियों से लगातार संपर्क बना हुआ है और घेराबंदी और कड़ी कर दी गई है।
हालांकि, अब तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है।
इससे पहले 30 जुलाई को पुंछ में भी सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया था। वहीं, 29 जुलाई को श्रीनगर के पास ऑपरेशन महादेव में लश्कर के तीन आतंकी ढेर किए गए थे।
