रायपुर में कुबेर राठी गिरफ्तार , जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर विवाद , अवैध वसूली का आरोप , दफा 384 के तहत मामला दर्ज  

0
21

रायपुर / विवादित और गैर विवादित जमीनों के हाथो हाथ खरीदी करने में सुर्खियां बटोरने वाले कुबेर राठी को गुढिय़ारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुबेर राठी के खिलाफ गुढिय़ारी निवासी दीपक अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी | दीपक ने पुलिस को बताया था कि भू-माफियां के नाम से बदनाम कुबेर राठी उससे अवैध वसूली के लिए दबाव बना रहा है | पुलिस ने धारा 384 के तहत आरोपी कुबेर राठी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया था। कुबेर राठी पर आरोप है कि वह दीपक अग्रवाल नाम के व्यक्ति की जमीन को सीमांकन करने नहीं दे रहा था। सीमांकन कराने के एवज में कुबेर उससे 5 लाख रुपये की मांग कर रहा था। 

गुढ़ियारी टीआई रविकांत तिवारी के मुताबिक दीपक अग्रवाल नाम के व्यक्ति की एक जमीन है जिसे यह सीमांकन करने नहीं दे रहा था। जिस दिन सीमांकन हो रहा था उस राठी न सिर्फ अपने गुंडे लेकर पहुंचा था बल्कि वहां विवाद भी किया था। सीमांकन के एवज में वह रुपये की मांग कर रहा था। पैसे नहीं देने पर सीमांकन नहीं कराने की धमकी देता था। इस संबंध में दीपक अग्रवाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।