नई दिल्ली / आमतौर पर चलन में कई तरह की गालियों का उपयोग होता है | लोगों की जुबान पर कई कम अच्छी और बुरी गालियां मुँह खोलते ही सुनाई देती है | उन्हें असंसदीय या अमर्यादित टिप्पणी के दायरे में रखा गया है | सामान्य शिष्टाचार में इन्हे अपराध में भी शामिल किया गया है | लेकिन अब कोरोना काल में एक ऐसी गाली का ईजाद हुआ है, जो ना तो आपराधिक दायरे में है और ना ही बुरा लगने वाली | ये गाली उन लोगों को नसीहत के तौर पर दी जा रही है जो कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे है |
दरअसल इस संक्रमण काल में आपसे कई ऐसे लोग जरूर टकराए होंगे जो खुले तौर पर कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों को मानने से इनकार करते हैं या सड़कों पर इसका उल्लंघन | ऐसे लोगों को अब गाली दी जाने लगी है | लेकिन शिष्टाचार के तहत | ऑक्सफोर्ड एडवांस्ड लर्नर्स डिक्शनरी का कहना है कि ऐसे लोगों को कोविडियट (कोविड+इडियट) कहा जाता है। और हां, यह आधिकारिक है। आप इसे उसकी वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
कोविड-19 महामारी के दौर मार्च माह से लेकर अब तक बाजार में कई नए शब्द सामने आ रहे हैं | इसमें सोशल डिस्टेंसिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सहित कई वाक्य शामिल है। इसके अलावा कोरोना, कोरोना वायरस, कोविड-19, कोविडियट, डीप-क्लीन, एल्बो बम्प, एल्बम्प, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, कम्यूनिटी स्पेड, कम्यूनिटी ट्रांसमिशन, फ्लैटेन द कर्व, हैंड जेल, हैंड सैनेटाइजर, हेल्थ प्रोफेशनल, हर्ड इम्यूनिटी, हॉट जोन, जूम बॉम्बिंग, क्वारेंटीनी, डूमस्क्रोलिंग, हाइड्रोक्लोरोक्वीन, एनकोव, पैनिक बायइंग, पेशेंट जीरो, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट, पीपीई, सेल्फ आइसोलेट, सेल्स-आइसोलेशन, सेल्फ-क्वारेंटीन, शेल्टर इन प्लेस, सोशल डिस्टेंट, सोशल डिस्टेंसिंग, वेट मार्केट, डब्ल्यूएफएच, वर्क फ्रॉम होम | ये वो वाक्य है जो आमतौर पर लोगों की जुबान पर है | ये शब्द अस्पताल से लेकर दवाई दुकान और लोगों के बीच अक्सर बोले जाते है |
‘कोविडियट’ के अलावा ऑक्सपोर्ट डिक्शनरी में कई ऐसे शब्दों, मुहावरों और संक्षिप्तीकरणों को अपनी सूची में शामिल किया है, जो कोरोना महामारी के दौरान चलन में आये है। ऑक्सफोर्ड एडवांस्ड लर्नर्स डिक्शनरी, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस का सबसे बड़ा अंग्रेजी भाषा का शब्दकोश है, जो कि गैर-देशी लोगों के लिए प्रकाशित किया जाता है।
ये भी पढ़े : बाबरी मस्जिद ढांचा विध्वंस पर विशेष अदालत का फैसले को कांग्रेस ने उच्चतम के न्यायालय के निर्णय के प्रतिकूल बताया, आरएसएस और बीजेपी ने फैसले का किया स्वागत
बताया जाता है कि ऑक्सफोर्ड एडवांस्ड लर्नर्स डिक्शनरी पिछले 20 वर्षों से हर तीन महीने में नए शब्दों को अपनी सूची में शामिल करता है। आमतौर पर यह मार्च, जून, सितंबर और दिसंबर के महीने में नए शब्दों का ऐलान करता है।